अमरावतीमुख्य समाचार

मासोद में 10 एकड में सिट्रस इस्टेट

विधायक कडू का संतरा उत्पादकों को तोहफा

* प्रदेश कैबिनेट की 25 करोड खर्च की मंजूरी
चांदूर बाजार/दि.28 – प्रदेश मंत्रिमंडल की बुधवार की बैठक में धडाधड निर्णय किए गए. जिसमें अमरावती जिले के लिए 2 महत्वपूर्ण नजराने मंजूर हुए हैं. संतरा उत्पादक किसानों के लिए तहसील के मासोद में 10 एकड के सिट्रस इस्टेट को विधायक बच्चू कडू की बदौलत स्वीकृति मिली है. इसके लिए 2 चरणों में 25 करोड खर्च की मंजूरी कैबिनेट ने दी और तत्काल रुप से 12 करोड रुपए आवंटित कर दिए हैं. संतरा उत्पादक किसानों के लिए यह प्रकल्प बडा लाभदायक एवं उपयोगी रहने की संभावना है.
* संतरा नर्सरी की सिखावन
जानकारों ने बताया कि, सिट्रस इस्टेट से संतरे की पैदावार बढाने, विभिन्न रोगों से उसे बचाने और गुणवत्ता सुधार पर जोर दिया जाएगा. चांदूर बाजार, घाटलाडकी और परिसर में बडे प्रमाण में संतरे बगीचे है. यहां का संतरा निर्यात भी होता है. सरकार द्बारा मंजूर नींबू वर्गीय फलों की अर्थात संतरा और मोसंबी की अच्छी से अच्छी कलमें तैयार करने एवं नर्सरी के बारे में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिलेगा. किसानों के लिए आमदनी बढाने का मार्ग प्रशस्त होगा. उनका गुणवत्तापूर्ण संतरा निर्यातक्षम होने और उत्पादन बढने से बेशक आय में बढोत्तरी होगी. विधायक कडू के प्रयासों से यह सिट्रस इस्टेट साकार होने जा रहा है. मासोद में 10 एकड जगह तय हो जाने की जानकारी कडू ने दी.

Related Articles

Back to top button