अमरावती

सीटू व जनवादी महिला संगठन ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

जिलाधिकारी को अपनी मांगों का सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.9- विश्व महिला दिवस के अवसर पर सीटू व जनवादी महिला संगठन ने अपनी विविध मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के पास धरना देते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
जिलाधिकारी पवनीत कौर के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि, महिलाओं को अवेतनिक व कम भुगतान वाले काम में शामिल करे, हर परिवार के लिए पानी व रियायत दर पर रसोई गैस का प्रावधान करे, मनरेगा में 600 रुपए प्रति दिन तथा 200 दिन काम सुनिश्चित करे, सभी सरकारी योजनाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दे, अंगनवाडी, आशावर्कर को व योजनाकर्मियों को सरकारी सेवा में नियमित करे, महिलाओं को समान काम समान वेतन निश्चित करने समेत विभिन्न मांगों का इसमें समावेश है. ज्ञापन सौंपने वालो में सुभाष पांडे, पद्मा गजभिये, सुनील देशमुख, चंदा वानखडे, रमेश सोनुले, नीलू मेश्राम, राजेंद्र भामोरे, आशा मेश्राम का समावेश था.

Back to top button