अमरावती/दि.26– सीटू क नेतृत्व में अंगनवाडी कर्मचारी संगठन ने आज महिला व बाल कल्याण विभाग उपायुक्त कार्यालय पर धडक देकर ग्रेज्युटी सहित अन्य लाभ हेतु आवाज बुलंद की. उसी प्रकार अंगनवाडी सेविका के लिए 26 और मददगार के लिए 18 मानदेय की मांग उठाई. उन्होंने निवेदन में कहा कि महीनेभर से आंदोलन, मोर्चे चल रहे हैं. फिर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही. सर्वोच्च न्यायालय ने भी आदेश दे रखा है. ऐसे में सरकार को अंगनवाडी को आहार आपूर्ति करने वाले बचत गटों को सामान्य बच्चे हेतु 18 रुपए और कुपोषित बच्चे हेतु 24 रुपए दिए जाने की मांग भी इस समय उठाई गई.
जिलाध्यक्ष रमेश सोनुले, पद्मा गजभिये, रेखा वानखडे, आशा वैद्य, रेहाना यास्मीन, नीलू मेश्राम, कल्पना रोडगे, संघमित्र जांभुलकर, वृषाली डवरे, इंद्रायणी आठवले, अरुणा नितनवरे, वृषाली गडलिंगकर, देवता बावणगडे, चंदा माहुरे, शारदा कांबले, वहीदा कलाम, प्रतिभा कांबले, संध्या खांडेकर, राजेंद्र भांबोरे, सुनील देशमुख के नेतृत्व में जोरदार मोर्चा निकाला गया. जिलाध्यक्ष सुभाष पांडे, रमेश सोनुले ने संबोधित किया.