अमरावती

अंगनवाडी कर्मियों की मांग को लेकर सीटू-आयटक का कलेक्ट्रेट पर मोर्चा

सीएम-डीसीएम के नाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.23- राज्य की करीबन 2 लाख अंगनवाडी सेविकाओं व सहायिकाओं ने अपनी न्यायोचित मांग को लेकर गत 20 फरवरी से बेमियादी राज्यव्यापी हडताल शुरु की है. इस हडताल में जिले के शहर व ग्रामीण क्षेत्र की सभी अंगनवाडी सेविका व सहायिका सीटू व आयटक के नेतृत्व में शामिल हुई है. इसी के तहत गुरुवार 23 फरवरी को अमरावती जिलाधिकारी कार्यालय पर संयुक्त रुप से मोर्चा निकालकर राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा महिला व बालविकास मंत्री के नाम जिलाधिकारी पवनीत कौर व जिप के सीईओ अविश्यांत पंडा को ज्ञापन सौंपा गया.
सभी अंगनवाडी सेविका व सहायिकाओं की मांग है कि उन्हें शासकीय कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए, मानधन बढोतरी के आश्वासन को पूरा किया जाए. इस वर्ष 12 जनवरी को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद फडणवीस और मंत्री महोदय के साथ हुई बैठक में जो ुमुद्दे मान्य किए गए थे आदि समय लंबित प्रश्नों का निवारण किया जाए. अंगनवाडी कर्मचारियों के मानधन में बढोतरी, ग्रज्युएटी, प्रतिमाह पेंशन, वैद्यकीय अवकाश आदि प्रलंबित प्रश्न हल नहीं किए जाते तब तक यह हडताल शुरु रखने की चेतावनी दी गई है. हडताल के दौरान कुपोषण में वृद्धि होने अथवा अनुचित प्रकार घटित होने पर शासन को जिम्मेदार ठहराने की बात भी ज्ञापन में कही गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में दिलीप उटाणे, महेश जाधव, मीना कैथवास, अरुणा देशमुख, माया पिसालकर, उज्वला गुडधे, रंजना धोटे, अर्चना इंगले, छाया निंभोरकर, ललीता पखाण, उषा गेडाम, रमेश सोनुले, पद्मा गजभिये, सफीया खान, आशा वैद्य, इंद्रायणी आठवले, चंदा वानखडे, चंदा वानखडे, रेहाना यास्मिन, रेखा वानखडे, अरुणा नितनवरे, रंजना चौधरी, सुनिता कवाडे अंजली कावरे, सुनीता भोवते, सुनीता गासे, नीलू मेश्राम, ललीता वासनिक, किरण भोगे, शबीना अंजुम, प्रतिभा कांबले, मंगला ठाकरे, फरीदा यास्मीन, वनीता किल्लेकर, मालती मोहोड, सुनीता दाहट, उज्वला लाड, राज्यकन्या तिखीले, किरणापुरे, छाया सोलव, रोशनी मेश्राम, रंजना बेलेकर, आशा सिरसागंज, रिजवाना बानो, उषा अंबुलकर, पूजा चौरसीया, पुष्पा पाटिल, बिस्मिल्ला बी आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button