अमरावतीमहाराष्ट्र

सीटू का भव्य मोर्चा, जनगणना और आरक्षण की मांग

सैकडों की कलेक्ट्रेट पर धडक

अमरावती/दि.31– वामपंथी दलों और संगठनों ने आज दोपहर 22 मांगों को लेकर इर्विन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय पर बडा मोर्चा निकाला मोर्चे का नेतृत्व भाकपा के तुकाराम भस्मे, अशोक सोनारकर, सुनील मेटकर, जेएम कोठारी, संजय मंडवधरे आदि ने किया. सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मोर्चे में शामिल लोगों ने जातीगत जनगणना और आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक करने की मांग बुलंद की.
अनाज के बदले पैसे योजना रद्द करने, सभी को घर की घोषणा की पूर्ती करने, सोयाबीन और कपास की ई फसल देखरेख शर्त रद्द करने, सभी किसानों और कामगारों को मासीक 5 हजार रुपये पेशन देने, महिलाओं पर बढते अत्याचार रोकने, दोषियो को कडी सजा देने, नई शिक्षा नीती रद्द करने, स्वास्थ विभाग का निजीकरण रद्द करने, आदिवासियों को उनके हक की जमीन का वितरण करने की मांगे शामिल हैं. मोर्चे में डॉक्टर ओमप्रकाश कुटेमाटे, सागर दुर्योधन, चंद्रकांत बानूबाकोडे, विनोद जोशी, चंद्रकांत वडरकर, गणेश अवझाडे, सुनील घटाले, क्रांति देशमुख, लता सोनारकर, नीलकंठ ढोके, संजय मंडले, बापूराव बालापूरे, पंकज आवारे, राहुल मंगले, धनंजय मस्के, नितीन गाले, प्रा. विनोद रोडगे, सतिश चौधरी, अमोल काकडे, उमेश बंसोड, जयकुमार चर्जन, डॉ. नामदेव बदरके, प्रा. अरविंद वानखडे, प्रज्ञा बन्सोड, वैशाली निस्वादे, रेखा हिंगवे, शुभम बालापुरे, शेखर बद्रे, सुरेश पकडे, दिनेश नगेकर, नंदकिशोर नितनराव, अरुणा देशमुख, सुखलाल कैथवास, चित्रा वंजारी, मंगला माहुरे. मंगला मंगले, पूर्ती लाखोडे, जया मंडोधरे, ओम प्रकाश सावले, शरद मंगले, विनोद तर्रेकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button