अमरावतीमुख्य समाचार

शहर व ग्रामीण पुलिस ने मनाया पुलिस शहीद दिवस

आयुक्तालय मैदान पर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रध्दांजलि

अमरावती/दि.21- प्रति वर्षानुसार आज 21 अक्तूबर को अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय तथा जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा विभिन्न अभियानों व कार्रवाईयों के दौरान कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करनेवाले शहीद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को समारोहपूर्वक भावभिनी श्रध्दांजलि अर्पित की गई. इस हेतु पुलिस आयुक्तालय के कवायत मैदान पर स्थित पुलिस शहीद स्मारक पर श्रध्दांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां पर शहर पुलिस आयुक्त आरती सिंह व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल सहित शहर व ग्रामीण पुलिस के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. इसके अलावा इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, राष्ट्रीय छात्रसेना के छात्र सैनिक तथा शालेय छात्र-छात्राएं भी बडी संख्या में उपस्थित रहे. इस आयोजन के दौरान शहर व ग्रामीण पुलिस महकमे की ओर से शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया गया. पश्चात पुलिस तुकडी द्वारा हवा में तीन राउंड फायर करते हुए शहीद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सलामी दी गई.

Back to top button