* जिले में ऐसे 8 बूथ
अमरावती/दि.04– आम चुनाव में जन जन को मतदान के लिए प्रेरित करने अभियान चलाने के साथ चुनाव आयोग अनेक प्रयोग करने जा रहा है. जिसके अनुसार इस बार युवा, महिला और दिव्यांग बूथ रहेंगे. महिला बूथ को पिंक कलर में सजाया जाएगा. वहां पिंक गुब्बारे आदि होंगे. अमरावती में राजापेठ स्थित भारतीय महाविद्यालय के स्टाफ रुप में बनाए गए बूथ को महिला बूथ का स्वरुप दिया जा रहा है. यहां प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी महिला रहेगी. ऐसी ही सेंट थॉमस स्कूल के कमरा नं. 8 में बनाए गए बूथ को युवाओं का मतदान केंद्र बनाया गया है. गर्ल्स हाईस्कूल की इमारत 1 के कमरा नं. 4 में दिव्यांग कर्मियों हेतु मतदान केंद्र रहेगा.
* महिलाओं के मतदान केंद्र
विधानसभा मतदान केंद्र
धामणगांव रेलवे जिप माध्यमिक शाला चांदुर रेलवे, कमरा नं. 11
बडनेरा रामकृष्ण बी.एड. कालेज, कमरा नं. 3, उत्तमनगर
अमरावती भारतीय महाविद्यालय, स्टाफ रुम
तिवसा जिप पूर्व माध्यमिक मराठी शाला कमरा नं. 2
दर्यापुर वा.का. धर्माधिकारी, नप शाला कमरा नं. 2
मेलघाट जिप प्राथमिक मराठी शाला तलई कैम्प, कमरा नं. 2
अचलपुर जगदंबा महाविद्यालय, कमरा नं. 6
मोर्शी शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला कमरा नं. 7
* युवाओं के मतदान केंद्र
विधानसभा मतदान केंद्र
धामणगांव रेलवे नप पूर्व माध्यमिक शाला चांदुर रेलवे, कमरा नं.3
बडनेरा मनपा उर्दू लडकों की शाला जुनीबस्ती, कमरा नं.6
अमरावती सेंट थॉमस स्कूल, कमरा न. 4
तिवसा जिप पूर्व माध्यमिक शाला, कमरा नं.4
दर्यापुर नप प्राथमिक मराठी शाला अंजनगाव सुर्जी, कमरा नं. 2
मेलघाट जिप माध्यमिक मराठी कन्या शाला, कमरा नं. 1, धारणी
अचलपुर नगर परिषद विद्यालय, चांदुर बाजार, कमरा नं. 3
मोर्शी जिप पूर्व माध्यमिक कला पुसला कमरा नं. 1
* दिव्यांग कर्मियों के मतदान केंद्र
विधानसभा मतदान केंद्र
धामणगांव रेलवे नप शिवाजी प्राथमिक शाला चांदुर रेलवे
बडनेरा गजानन कनिष्ठ महाविद्यालय, कांग्रेस नगर, कमरा नं. 1
अमरावती गर्ल्स हाईस्कूल, इमारत नं.1, कमरा नं. 4
तिवसा जिप पूर्व माध्यमिक लडकों की शाला, कमरा नं 6
दर्यापुर लढ्ढा नप प्राथमिक कन्या शाला, कमरा नं. 2
मेलघाट जिप माध्यमिक लडकों की शाला, कमरा नं 3, धारणी
अचलपुर जगदंबा महाविद्यालय, लोअर हॉल, कमरा नं. 3
मोर्शी शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला, कमरा नं. 4