-
गोवा, उत्तराखंड व मणिपुर का भी विजयोत्सव मनाया
-
महिला कार्यकर्ताओं ने खेली फुगडी, सभी ने एक-दूसरे का मुंह मिठा कराया
-
ढोल-ताशे व आतिषबाजी के बीच हुआ ‘विक्ट्री डान्स’
अमरावती/दि.11 – गत रोज देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए. जिसमें से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर इन चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की. चुनावी नतीजे व रूझान घोषित होने के साथ ही स्थानीय भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों का जमाावडा लगना शुरू हो गया और जैसे-जैसे चार राज्यों में भाजपा की जीत स्पष्ट होती गई, वैसे-वैसे भाजपाईयों का जोश व जुनुन बढता चला गया. चार राज्यों में भाजपा की सत्ता में वापसी होते ही भाजपाईयों ने ढोल-ताशे बजाकर विजयोत्सव मनाया. इसमें भी उत्तर प्रदेश में सत्ता की वापसी और दोबारा योगीराज शुरू होने को लेकर जबर्दस्त जश्न व जल्लोष मनाया गया. भाजपा की जीत का यह जश्न राजापेठ परिसर स्थित भाजपा कार्यालय सहित शहर के राजकमल चौक व गर्ल्स हाईस्कुल चौक पर भी दिखाई दिया.
कल सुबह से ही पांच राज्यों के चुनावी नतीजों को लेकर पूरे शहर में जबर्दस्त उत्सूकता का माहौल था और चुनावी नतीजों की स्थिति व रूझान जैसे ही साफ होने शुरू हुए, वैसे ही भाजपा के शहर कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भीडभाड लगनी शुरू हुई. साथ ही चार राज्यों में भाजपा की जीत को लेकर स्थिति स्पष्ट होते ही भाजपाईयोें का जोश बढता चला गया तथा ढोल-ताशे बजने के साथ-साथ आतिशबाजी का दौर भी शुरू हो गया. साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जमकर नारे भी लगने लगे. इस समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे को हवा में लहराते हुए झूमते व नाचते हुए अपनी खुशियों का इजहार किया. साथ ही एक-दूसरे को पेढे व जलेबिया खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, उत्तर प्रदेश की जीत से उत्साहित कई कार्यकर्ता बुलडोजर पर सवार होकर अपने झंडे लहराते दिखे.
जहां एक ओर भाजपा के पुरूष पदाधिकारी व कार्यकर्ता ढोल-ताशे व आतिशबाजी के साथ जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर महिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फुगडी खेली. इसके अलावा भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय तथा वरिष्ठ पदाधिकारी एड. प्रशांत देशपांडे सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने खुद ढोल बजाते हुए अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाया व जीत का जश्न मनाया.
राजापेठ स्थित भाजपा शहर कार्यालय में भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू, पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय, भाजपा की महिला शहराध्यक्ष लता देशमुख, पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे, सुनील काले, अजय पाटील सारस्कर, चंद्रकांत बोमरे, पद्मजा कौंडण्य, राधा कुरील, रिता मोकलकर, नूतन भुजाडे, अनिता राज, गंगा अंभोरे, लवीना हर्षे, प्रणित सोनी, छाया अंबाडकर, गंगा खारकर, सहित एड. प्रशांत देशपांडे, राजेश मेटे, मंगेश खोंडे, ललीत समदूरकर, गजानन देशमुख, संजय आठवले, सुनील साहू, श्रध्दा गहलोत, लखन राज, सनी दादलानी, सुनंदा खरड, धनंजय भुजाडे, प्रकाश सदार, अखिलेश राठी, तुषार चौधरी, संजय कटारिया, रश्मी नावंदर, सुषमा कोठीकर, सतीश करेसिया, प्रशांत शेगोकार, शिल्पा चौधरी पाचघरे, शिल्पा वानखडे, रूपेश दुबे, निलेश शिरभाते, भाग्यश्री देशमुख, राजेश गोयनका, सतनामकौर हुडा, भारत चिखलकर, विशाल डहाके, सविता भागवत, अल्का सप्रे, विवेक चुटके, राजेंद्र बघेल, सचिन नाईक, निलेश कलमकर, राजेंद्र बन्नोरे, सचिन जैन, नरेंद्र देशमुख, गौरव चोपडे आदि ने जमकर जल्लोश मनाया. वहीं दूसरी ओर गर्ल्स हाईस्कुल चौक पर पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी व पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा जीत का जश्न मनाया गया.