अमरावतीमुख्य समाचार

शहर भाजपा ने मनाई अनूठी दिवाली

शहराध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे की शानदार पहल

अमरावती/दि.13 – दीपावली का पर्व प्रत्येक व्यक्ति अपने घर-परिवार के साथ मिलकर बडे आनंद व उत्साह के मनाता है. लेकिन समाज के कुछ ऐसे लोग भी रहते है. जो इच्छा रहने के बावजूद अपने परिजनों के साथ दीपावली का पर्व नहीं मना पाते, ऐसे बेघर व निराधार लोगों को आधार देने के साथ ही उनके साथ दिवाली मनाने का काम भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल द्वारा किया गया. इसके तहत गत रोज दीपावली वाले दिन विधायक प्रवीण पोटे पाटिल अपने पदाधिकारियों के साथ बडनेरा स्थित आधार बेघर निवारा केंद्र में पहुंचे. जहां पर रहने वाले निराधार लोगों को खुद विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने सुगंधित उटने लगाकर अपने हाथों से अभ्यंग स्नान करवाया और उन्हें नये कपडे, मिठाई व भेंट वस्तू प्रदान करते हुए पूरे परिवार की तरह उनके साथ दीपावली मनाई. इस समय सभी लोगों को पूरणपोली का मिष्ठान्न भी दिया गया.
बता दें कि, बडनेरा स्थित बेघर निराधार निवारा केंद्र में कई महिला व पुरुष विगत अनेक वर्षों से रहते है. परिवार से दूर रहने वाले इन सभी लोगों को परिवार का आधार मिले और वे भी त्यौहार की खुशियां मना सके. इस बात के मद्देनजर भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के मार्गदर्शन में यह अनूठा उपक्रम चलाया गया. इस समय भाजपा के प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, शहर सचिव चेतन पवार, मंगेश खोंडे, सुरेखा लुंगारे व दीपक पोहेकर सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button