अमरावतीमुख्य समाचार

शहर भाजपा का हुआ दुसरा विस्तार

चरणबद्ध ढंग से कार्यकारिणी का हो रहा गठन

* शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे बना रहे सर्वसमावेशक बॉडी
* हाशिए पर जा चुके पुराने निष्ठावानों को भी किया जा रहा शामिल
* पुरानों को सम्मान व नये लोगों को जिम्मेदारी का फार्मूला लाया जा रहा अमल में
* पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता व समर्थकों को किया गया कार्यकारिणी में शामिल
* कई पूर्व पार्षदों को भी दिया गया बॉडी में स्थान, अब प्रमुख पदाधिकारियों की नियुक्ति बाकी
* आज या कल में उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष जैसे पदों पर नियुक्ति की हो सकती है घोषणा
अमरावती/दि.29 – भाजपा के शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने जहां 4 दिन पहले अपनी अध्यक्षता वाली शहर भाजपा कार्यकारिणी का प्रथम विस्तार करते हुए 5 नये महासचिवों तथा महिला शहराध्यक्ष व भाजयुमो शहराध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर घोषणा की थी. वहीं अब भाजपा शहराध्यक्ष पोटे पाटिल ने अपनी कार्यकारिणी का एक तरह से दूसरा विस्तार किया है. जिसके तहत मुख्य कार्यकारिणी में 63 कार्यकारिणी सदस्य, 46 स्थायी निमंत्रित तथा 33 विशेष निमंत्रित सदस्यों के नाम शामिल करने के साथ ही 37 आघाडियों व सेल के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, शहर भाजपा के इतिहास में पहली बार पार्टी की कार्यकारिणी को अलग-अलग हिस्सों में घोषित किया जा रहा है और अब भी कार्यकारिणी का गठन पूरा नहीं हुआ है. क्योंकि शहर कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष व सहकोषाध्यक्ष जैसे अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति होना बाकी है. जिसे लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि, शायद आज या कल में शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल द्बारा नामों की सूची जारी करते हुए पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर घोषणा की जाएगी.
बता दें कि, विधायक प्रवीण पोटे जब से भाजपा के शहराध्यक्ष बने है. तब से उन्होंने पार्टी के साथ जुडने वाले नये लोगों पर ध्यान देने के साथ-साथ पार्टी के उन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर विशेष रुप से ध्यान केंद्रीत करना शुरु किया था. जो पार्टी के साथ 30-35 वर्षों से जुडे हुए थे. परंतु विगत 10 वर्षों के दौरान उन्होंने पार्टी से थोडी दूरी बना ली थी. क्योंकि पार्टी के तत्कालीन नेतृत्व द्बारा उन लोगों की अनदेखी करते हुए उन्हें कुछ हद तक दरकिनार कर दिया गया था. ऐसे सभी पुराने व निष्ठावान भाजपाईयों को एक बार फिर एक स्थान पर लाने हेतु भाजपा के नवनियुक्त शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने विगत करीब एक माह से मानों अभियान ही चला रखा था. जिसके तहत विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने अमरावती शहर से भाजपा के सबसे पहले विधायक रहने वाले पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता सहित पार्टी की ओर से अलग-अलग समय पर मनपा में महापौर, उपमहापौर, स्थायी समिति सभापति, विषय समिति सभापति और पार्षद रह चुके सभी पूराने निष्ठावानों से संपर्क किया और उन्हें पार्टी में एक बार फिर सक्रिय होने हेतु राजी किया. जिसके बाद शहराध्यक्ष के तौर पर अपनी भूमिका निभाते हुए विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने शहर भाजपा की कार्यकारिणी को नई व पुरानी पीढी के बीच संतुलन साधते हुए सर्वसमावेशक बनाने का काम शुरु किया. इसी के तहत विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने चरणबद्ध ढंग से अपनी कार्यकारिणी को विस्तारित करना शुरु किया. जिसे लेकर उन्होंने गत रोज ही यह स्पष्ट किया था कि, वे कार्यकारिणी का गठन करने अथवा पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करने को लेकर किसी भी तरह की हडबडी या जल्दबाजी में नहीं है.

* पूर्व मंत्री गुप्ता व समर्थकों का रखा गया विशेष ख्याल
भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल द्बारा शहर कार्यकारिणी के दूसरे विस्तार में पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता को कायम निमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल करने के साथ ही कायम निमंत्रितों व विशेष निमंत्रितों में उन लोगों को भी खास तौर पर शामिल किया गया है, जो किसी जमाने में पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता की कोर टीम का हिस्सा हुआ करते थे और जिन लोगों के दम पर अमरावती शहर में भाजपा ने मजबूत स्थिति हासिल की थी. परंतु आगे चलकर राजनीतिक हालात और नेतृत्व में हुए परिवर्तन के चलते पार्टी को मजबूती प्रदान करने वाले ऐसे कई लोगों ने अपनी अनदेखी से आहत होकर पार्टी से दूरी बना ली थी. शहर भाजपा के दूसरे विस्तार को लेकर भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल की ओर से जारी की गई सूची और सूची में शामिल नामों को देखते हुए यह बात साफ तौर पर स्पष्ट होती है.

* विभिन्न सेल व आघाडियों के अध्यक्ष नियुक्त
भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल द्बारा शहर भाजपा की विभिन्न आघाडियों व सेल के शहराध्यक्षों व सदस्यों के नामों की भी घोषणा की गई है. जिसके तहत किसान मोर्चा अध्यक्ष मिलिंद बांबल, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष धनराज चक्रे, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष कुणाल टिकले, आदिवासी मोर्चा अध्यक्ष विजय चव्हाण व अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद एजाज अख्तर सहित आईटी व वॉर रुम शहर अध्यक्ष दीपक पोहेकर, सोशल मीडिया प्रमुख अभिषेक राठोड, प्रसिद्धि प्रमुख प्रतिक इंगले, उद्योग आघाडी प्रमुख बलदेव बजाज, व्यापारी आघाडी संयोजक सारंग राउत, वैद्यकीय सेल संयोजक डॉ. अविनाश चौधरी, कामगार आघाडी संयोजक अंकुश गुजर, उत्तर भारतीय आघाडी संयोजक संगम गुप्ता, दक्षिण भारतीय सेल संयोजक सचिन डाके, भटक्या व विमुक्त आघाडी संयोजक रविंद्र गोरटे, विधि सेल संयोजक एड. सुमित शर्मा, सहकार सेल संयोजक निरंजन वेरुलकर, ट्रान्सपोर्ट सेल संयोजक विलास लिखितकर, पूर्व सैनिक सेल संयोजक मेजर राजेंद्रसिंह बघेल, वरिष्ठ कार्यकर्ता सेल संयोजक ओमप्रकाश उर्फ सदू पुन्शी, शिक्षक सेल संयोजक सुधीर जोशी, अध्यात्मिक सेल संयोजक राहुल वाठोडकर, पदवीधर प्रकोष्ठ संयोजक विनोद तानवैस, क्रीडा प्रकोष्ठ संयोजक प्रा. नरेंद्र गाडे, जैन प्रकोष्ठ संयोजक अंकित जैन, राजस्थानी प्रकोष्ठ संयोजक निखिलेश शर्मा, सिंधी सेल संयोजक तुलसीदास सेतिया, बेटी बचाव बेटी बढाओ संयोजक रिता मोकलकर, सांस्कृतिक सेल संयोजक अपूर्वा केवले, आयुष्यमान भारत सेल संयोजक भाग्यश्री देशमुख, हॉकर्स सेल संयोजक पंकज गुप्ता, दिव्यांग सेल संयोजक सूर्यकांत वाघमारे, प्रशिक्षण सेल संयोजक लखन राज, झोपडपट्टी सेल संयोजक जितेश भुजबल, आर्थिक सेल संयोजक सीए. आशिष छांगानी, सिख सेल संयोजक गुरुप्रभसिंह सेठी, बुद्धिजीवी सेल संयोजक निरज चेढे की नियुक्ति की गई है.

* इन लोगों का है कार्यकारिणी सदस्यों में समावेश
शहर भाजपा के कार्यकारिणी सदस्यों में भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे द्बारा माधुरी ठाकरे, नीता राउत, सोनाली करेशिया, सोनाली नाईक, पंचफुला चव्हाण, नूतन भुजाडे, स्वाती कुलकर्णी, संगीता बुरंगे, इंदु सावरकर, सुनंदा खरड, पद्ममाजा कौंडण्य, वंदना हरणे, रेखा भूतडा, श्रध्दा गहलोत, सविता ठाकरे, अलका सप्रे, कल्पना भैसे, कोमल आहुजा, संजय अग्रवाल, किशोर जाधव, सुधीर थोरात, रविंद्र कोल्हे, राजूजी अनासाने, अजय सारसकर, आशीष अतकरे, दीपक गिरोलकर, अनिल आसलकर, शैलेज मिश्रा, नरेंद्र देशमुख, राजेश गोयंका, राजेश किटुकले, राजू लिखितकर, तुषार वानखडे, श्याम साबले, मिलिंद नाखले, शंकरलाल बत्रा, अविनाश देउलकर, राजेश तांबेकर, उमेश नीलगिरे, प्रदी खेडकर, नीलेश काजे, प्रकाश डोपे, सुभाष सामदेकर, सुरेंद्र बुरंगे, प्रदीप विश्वकर्मा, सुनील गौड, प्रकाश तिवारी, नीलेश शिरभाते, तुकाराम भोसे, राम तिवारी, विनोद डोंगरे, आनंद गुप्ता, विशाल डहाके, कबीर वासनकर, प्रदीप सोलंके, अनिल पमनानी, मुन्ना सेवक, राजेश हेमराज साहु, कन्हैया मित्तल, सागर महल्ले, मनीष उमक, अविनाश जसवंते, प्रमोद पाटील का समावेश किया गया है.

* स्थायी निमंत्रितों में पुराने निष्ठानों को स्थान
भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल द्बारा पार्टी की शहर कार्यकारिणी में स्थायी निमंत्रितों के तौर पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रताप अडसड व प्रकाश भारसाकलेे, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, अरूण अडसड, डॉ. रणजित पाटील, रमेश बुंदेले, प्रभुदास भिलावेकर व वसंत मालधुरे का समावेश करने के साथ ही पार्टी के स्थानीय स्तर पर पुराने समर्पित व निष्ठावान को शामिल किया गया है. जिनमें पार्टी के पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर व किरण पातुरकर सहित रविंद्र खांडेकर, तुषार भारतीय, एड. प्रशांत देशपांडे, डॉ. नितीन धांडे, किरण महल्ले, संध्या टिकले, मीना पाठक, योगेश वानखडे, ललित समदुरकर, बादल कुलकर्णी, राजु कुरील, शिल्पा चौधरी (पाचघरे), सुरेखा लुंगारे, लता देशमुख, निकीता पवार, आत्माराम पुरसवानी, संगीता शिंदे, दिनेश सूर्यवंशी, सिध्दार्थ वानखडे, राजेश वानखडे, अविनाश चौधरी, सुहास गोंगे, संजय तीरथकर, सुरेंद्र पोपली, प्रणय कुलकर्णी, सुनील साहू, मंगेश खोंडे, डॉ. राजीव जामठे, डॉ. विक्रम वसु, एड. वासुदेव नवलाणी, दीपक खताडे, छोेटु पाटील, सुहास ठाकरे, मधुसूदन उमेकर का समावेश है.

* विशेष निमंत्रितों में इन लोगों का समावेश
इसके साथ ही भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने शहर कार्यकारिणी में विशेष निमंत्रितों की भी सूची जारी की है. जिनमें रविंद्र कडू, नितिन वानखडे, गजु भैसे, मनीष जोशी, मनोज खंडेलवाल, राजू तायडे, रवि भुयार, जुगलजित कासट, कैलाश लढ्ढा, किशोर गोयनका, नितिन चांडक, प्रवीण काशीकर, राजु दायमा, प्रेम जगमलानी, राजु राठी, संदीप पटवा, संतोष गुप्ता, शंकरराव बुटे, सुरेश राजा, विजय खंडेलवाल, विजय पांडे, विलास रोंघे, विनोद दावे महाराज, राजेश जयपुरकर, संजय गुंबले, अजय सराफ, अशोक बसेरिया, शरद गठीकर, अरूण लवणकर, सुधीर वाघ, नीलेश लामखाने, दीपक दादलानी, प्रदीप विश्वकर्मा आदि को स्थान दिया गया है.

* ठेकेदारों का कामबंद का इशारा
मनपा सफाई कांट्रेक्टर असो. के अध्यक्ष संजय माहुरकर ने पोटे के सामने प्रस्तुत होकर सफाई ठेकेदारों का पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि छह-छह माह से सफाई बिल प्रलंबित है. हमें भी कर्मियों के पगार देने पडते हैं, साधन सामग्री पर खर्च होता है. तब पोटे ने कहा कि आपका बिल सालभर का पेंडिंग होगा. शहर की सफाई अच्छे से होनी चाहिए. बताया गया कि कांट्रेक्टर असो. ने सोमवार से सफाई काम बंद करने का अल्टीमेटम देने का निर्णय किया है. उनके साथ असो. के सभी सदस्य मौजूद थे.

 

Related Articles

Back to top button