
* मॉक ड्रिल के बारे में दी जानकारी
अमरावती/दि.7– भाजपा की ओर से शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के मार्गदर्शन और कैम्प रोड स्थित जनसंपर्क कार्यालय में नागरी सुरक्षा व्यवस्था की मॉक ड्रिल पर जानकारीे देने कार्यशाला का आयोजन किया गया. चेतन पवार और दीपक पोहेकर ने इस बारे में सभी उपाय योजना, जिम्मेदारियां, नागरिकों की भूमिका, आपात प्रतिसाद प्रणाली और सुरक्षा के विविध उपाय पर विस्तार से जानकारी दी. मार्गदर्शन किया. वास्तविक परिस्थिति में प्रभावी एक्शन के बारे में उदाहरण सहित समझाया.
कार्यशाला का उद्देश्य संभाव्य आपदा प्रसंग में शहर में सक्षम और सुरक्षित सुरक्षा प्रबंध तैयार करना रहा. बीजेपी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नागरिक और प्रशासन में संवाद पर जोर दिया गया.