* मनपा 1 तारीख से सेवा शुरु करवाने की जुगत में
अमरावती/दि.23- शहर बस का अडा हुआ पहिया दोबारा चलाने के लिए मनपा प्रशासन प्रयासरत है. संबंधित बैंक और ठेकेदार की बैठक कर किश्त का हल खोजा जा रहा है. इस बीच लगभग 100 दिनों से खडी बसेस के इंजिन जाम होने और उनके टायर भी फट जाने का समाचार मिल रहा है. इसलिए सबसे पहले तो इन बसेस की मरम्मत करवानी पडेगी. उसके बाद ही शहरवासियों की सेवा में उन्हें लगाया जाएगा.
* नया ठेकेदार
गत फरवरी में मनपा ने पुराने शहर बस ठेके को रद्द कर दिया. उपरांत पूर्ण प्रक्रियया कर नया ठेकेदार नियुक्त किया. नए ठेकेदार व्दारा बसों का परिचालन आरंभ होता उसके पहले ही बैंक लोन की अडचन आ गई. तब से शहर बस सेवा रुकी पडी है. आम शहरियों को दिक्कत का समाना करना पड रहा.
* 70 लाख का खर्च
बसेस प्रशांत नगर बगीचे के पास और अन्य जगहों पर खडी है. लगातार खडी रहने से बसों के इंजिन जाम हो गए है. सीट और टायर कडी धूप के कारण फट गए है. बसों की हालत दयनीय हो गई है. जिससे उनकी मरम्मत के लिए लगभग 70 लाख रुपए का खर्च बताया जा रहा है. यह खर्च कौन वहन करेगा उसे लेकर भी नया पेच आ सकता हैं.