अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

छ. संभाजी राजे चौक तक शहर बस सेवा उपलब्ध

विधायक सुलभा खोडके के हाथों सेवा का शुभारंभ

अमरावती/दि.19 – किसी समय होटल व ढाबो वाले चौराहे के तौर पर पहचान रखने वाले नवसारी रिंगरोड चौक की पहचान अब छत्रपति संभाजी महाराज चौक के तौर पर है. जिसके आसपास रहने वाली रिहायशी बस्तियों की नागरिकों की जरुरत को देखते हुए अब मनपा की शहर बस सेवा को संभाजी राजे चौक तक विस्तारित किया गया है. इस चौराहे से शहर बस सेवा का शुभारंभ गत रोज विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने नाम फलक का अनावरण करने के साथ ही फीता काटकर शहर बस सेवा व स्टॉपेज का शुभारंभ किया.
इस समय विधायक सुलभा खोडके ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, नवसारी प्रभागवासियों की जरुरतों व मांगों को ध्यान में रखते हुए इस परिसर में मूलभूत सुविधाओं की पूर्तता करने पर उनका विशेष ध्यान रहा है. इस परिसर से बडे पैमाने पर वाहनों की आवाजाही रहने के चलते रास्ते को फोन् लेन बनाया गया है. साथ ही अब स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित यात्रा व हादसारहित परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मनपा की शहर बस सेवा का छत्रपति संभाजी राजे चौक तक विस्तार किया गया है. इस कार्यक्रम में संचालन पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे तथा आभार प्रदर्शन रुतुराज राउत ने किया. कार्यक्रम पश्चात विधायक सुलभा खोडके सहित स्थानीय नागरिकों ने मनपा की सिटी बस में यात्रा भी की.

* स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से शहर को मिली नवसंजीवनी
– विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन
इसके साथ ही स्थानीय रहाटगांव चौक परिसर स्थित श्री स्वामी समर्थ मंदिर परिसर में आयोजित संवाद बैठक में विधायक सुलभा खोडके ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए विकास कामों का लेखाजोखा रखते हुए कहा कि, संभागीय मुख्यालय रहने वाले अमरावती शहर में जिला सामान्य अस्पताल, जिला स्त्री अस्पताल व सुपर स्पेशालिटी अस्पताल रहने के बावजूद भी जठील व दुर्धर बीमारियों के इलाज की सुविधा नहीं रहने के चलते मरीजों को इलाज हेतु बडे शहरों में जाना पडता था, लेकिन अब सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए जहां पर हृदयरोगियों के लिए पैथलैब व कैंसर यूनिट शुरु किये गये है. साथ ही इर्विन अस्पताल में 800 बेड का नया अस्पताल मंजूर किया गया है और जिला स्त्री अस्पताल में 200 बेड वाली नई इमारत जल्द ही कार्यान्वित होगी. इसके अलावा सरकारी मेडिकल कॉलेज की वैद्यकीय सेवा-सुविधा व संसाधनों का भी शहर सहित जिलावासियों को लाभ मिलेगा. इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अमरावती शहर के विकास हेतु विधायक सुलभा खोडके की आगामी विधानसभा चुनाव में जीत को आवश्यक बताया. इस समय दीप प्रतिष्ठान कालोनी, आरोग्य कालोनी, आदित्य नगर, काले लेआउट, स्वामी समर्थ कालोनी, राजमाता कालोनी व गुरुकृपा कालोनी परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button