अमरावतीमुख्य समाचार

जून के पहले सप्ताह से शुरु होगी सिटी बस सेवा

बकाया कर्ज के भुगतान को लेकर निकला रास्ता

* महाराष्ट्र बैंक हुई पार्ट पेमेंट पर एनओसी देने को तैयार
* शेष राशि 9 किश्तों में अदा करने पर बनी बात
अमरावती /दि.26- विगत मार्च माह से अमरावती शहर में सिटी बस सेवा ठप पडी हुई है. जिसके आगामी जून माह के पहले सप्ताह से दुबारा शुरु होने की संभावना बनती दिखाई दे रही है. क्योंकि अब तक पुराने ठेकेदार द्बारा बकाया रखे गए कर्ज का पूरा भुगतान होने तक नये ठेकेदार को एनओसी नहीं देने पर अडे हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अधिकारियों ने अब पार्ट पेमेंट स्वीकार करते हुए एनओसी देने तथा बकाया भुगतान के लिए 9 किश्तों की सुविधा उपलब्ध कराने पर हामी भर दी है.
मनपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ महाराष्ट्र का सिटी बसों पर करीब सवा दो करोड रुपयों का कर्ज बकाया है. जिसके पूरा अदा होने तक महाराष्ट्र बैंक के अधिकारी नये ठेकेदार को एनओसी देने के लिए तैयार नहीं थे. जिसकी वजह से मामला अटका हुआ था. परंतु कई दौर की बातचीत के बाद अब इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि, बकाया कर्ज की राशि में से मनपा द्बारा 10 फीसद व नये ठेकेदार द्बारा 20 फीसद की राशि का भुगतान किया जाएगा. जिसकी ऐवज में महाराष्ट्र बैंक द्बारा एनओसी दी जाएगी. वहीं शेष बकाया राशि का ठेकेदार द्बारा 9 किश्तों में भुगतान होगा. ऐेस में महाराष्ट्र बैंक से एनओसी लेकर एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी करने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा. जिसके बाद जून माह के पहले सप्ताह से शहर की सडकों पर मनपा की सिटी बसें दौडती दिखाई देंगी.

Related Articles

Back to top button