पोटे पाटिल अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में सिटी बस शुरू
प्राचार्य डॉ. डी. टी इंगोले के हस्ते शुभारंभ
अमरावती/दि.16– स्थानीय शिक्षण क्षेत्र में अग्रसर पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों व कर्मचारियों की सुविधा के लिए मनपा द्बारा सिटी बस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.टी इंगोले के हस्ते किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डी. टी. इंगोले का प्रथम वर्ष विभाग प्रमुख का हेमंत कुलट के हस्ते पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया.
सिटी बस शुरू करने के लिए प्रयास करनेवाले नटवर चुडासामा , कंडक्टर रंजना मानकर, ड्राईवर राजकुमार सोनवाल का भी स्वागत किया गया. सिटी बस का विधिवत पूजन कर बससेवा शुरू की गई. सिटी बस बडनेरा जुनी बस्ती से सुबह 9.30 बजे सिपना कॉलेज, साईनगर, गोपालनगर, सार्तुणा , नवाथे, समर्थ हाईस्कूल, राजापेठ, राजकमल चौक, मध्यवर्ती बसस्थानक, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, पंचवटी चौक, गाडगेनगर, शेगांव नाका, कठोरा नाका से होती हुई पोटे कॉलेज अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 10.45 पर पहुंचेगी और वापस शाम 5.30 बजे कॉलेज से निकलकर शाम 6.15 बजे बडनेरा पहुंचेगी. मनपा द्बारा विद्यार्थियों को पासेस उपलब्ध करवाए जाने की सेवा कॉलेज में उपलब्ध करवाई गई है.