अमरावती

एक सप्ताह में दौडने लगेगी सिटी बस

निगमायुक्त रोडे (Prashant Rhode) ने की परिवहन अधिकारियों से चर्चा

अमरावती/दि.17 – कोरोना काल में बंद की गई शहर बस सेवा को अब जल्द ही पूर्ववत शुरू किया जायेगा. इस हेतु निगमायुक्त प्रशांत रोडे लगातार प्रयासरत है और उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों के चलते पहले चरण में बडनेरा से नवसारी के बीच शहरांतर्गत सबसे लंबे रूट पर शहर बस सेवा को यात्रियों के लिए शुरू किया जायेगा. इस हेतु निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने पिछले दिनों ही परिवहन अधिकारियों के साथ बातचीत की है.
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विगत अप्रैल माह से शहर बस सेवा को बंद कर दिया गया था. अमरावती मनपा अंतर्गत यह सेवा निजी ठेकेदारों द्वारा चलायी जाती है. मिशन बिगेन अंतर्गत यह बस सेवा दुबारा शुरू होने की अपेक्षा अमरावतीवासियोें द्वारा व्यक्त की जा रही थी. लेकिन अब तक यह बस सेवा शुरू करने का मुहुर्त ही नहीं निकला है. ऐसे में निगमायुक्त रोडे ने अब खुद होकर इस बस सेवा को शुरू करने हेतु कदम आगे बढाये है. लेकिन ठेकेदार को बस सेवा शुरू करने के संदर्भ में प्रादेशिक परिवहन विभाग से कुछ दिक्कते हो सकती है. जिसकी वजह से यह बस सेवा शुरू होने में थोडा विलंब हो रहा है. साथ ही नागरिकों को शहरांतर्गत यात्रा के लिए काफी परेशानी व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. निगमायुक्त प्रशांत रोडे द्वारा उठाये गये कदम के चलते आगामी सप्ताह में 6 से 7 सिटी बस की फेरी शुरू की जा सकती है और एक बार फिर शहर की सडकों पर सिटी बसें दौडती दिखाई दे सकती है. जिसका निश्चित तौर पर कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों को फायदा होगा. ऐसे में जहां एक ओर शालाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढेगी, वहीं दूसरी ओर शहर में शहरांतर्गत यातायात को भी गति मिलेगी, ऐसा विश्वास भी व्यक्त किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button