अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्ण क्षमता के साथ चलाई जाये सिटी बसें

मनसे ने मनपा आयुक्त से की मांग

अमरावती/दि.29– अमरावती शहर में सिटी बस सेवा सार्वजनिक परिवहन का एकमात्र साधन है, जो इस समय मनपा द्वारा तय किये गये सभी रूटोें पर पूरी क्षमता के साथ नहीं चलायी जा रही. ऐसे में शहर के आम नागरिकों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. अत: मनपा प्रशासन ने सिटी बस चलानेवाली ठेकेदार एजन्सी को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए पहले से तय करारनामे के मुताबिक शहर अंतर्गत सभी रूटों पर पूरी क्षमता के साथ सिटी बसों का परिचालन करना चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों द्वारा मनपा के आयुक्त व प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, शहर अंतर्गत बस सेवा को अपने अधीन लेने के साथ ही मनपा द्वारा इस कार्य हेतु निजी ठेकेदार एजेन्सी की नियुक्ति की गई थी. जिसके तहत शहर के अलग-अलग मार्गों पर सिटी बसों को चलाने का करार किया गया था. किंतु ठेकेदार कंपनी द्वारा केवल कुछ चुनिंदा व प्रमुख मार्गों पर ही सिटी बसें चलायी जाती है, क्योेंकि इन रूटों पर यात्री संख्या काफी अधिक रहती है. वहीं कम यात्री संख्या रहनेवाले मार्गों पर सिटी बसोें का परिचालन ही नहीं किया जाता. जिससे संबंधित क्षेत्रों के नागरिकों को काफी अधिक समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है. अत: शहर में सभी मार्गों पर सिटी बसों का पूरी क्षमता के साथ परिचालन किया जाये. ज्ञापन सौंपते समय मनसे के महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, मनविसे के जिलाध्यक्ष धीरज तायडे, शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे, कामगार सेना के सचिव विक्की थेटे, उपाध्यक्ष सचिन बावनेर व सुरेश चव्हाण, सचिव रोशन शिंदे, विभाग अध्यक्ष सुरज बरडे, पवन बोंडे व अमन मडावी, उपाध्यक्ष संगीता मडावी व निर्मला बोंडे तथा सचिव बबलू आठवले व राजेश धोटे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button