अमरावती

बुंदेलखंडी कतकारि महिलाओं की शहर प्रदक्षिणा

गांव को बाधाओं से बचाने किया पूजन

* बीजासेन मंदिर मे किया महाआरती का आयोजन
अमरावती/दि.23– कार्तिक माह के इस उल्लासमई, आनंदमई धार्मिक महापर्व पर मंगलवार को बुंदेलखंडवासी जो वर्तमान मे शहर मे रह रहे है कि महिलाओं द्वारा गांव को बाधाओं से बचाने के लिए शहर प्रदक्षिणा की गई मोरबाग, मसानगंज, चेतनदास बगीचा, रतनगंज, बच्छराज प्लॉट, निवासी बुंदेलखंडी महिलाओं द्वारा कार्तिक बडे़ उत्साह के साथ मनाया जाता है. चेतनदास बगीचा स्थित राधा-कृष्णा मंदिर मे कार्तिक माह की प्रथमा से धार्मिक उत्सव उपवास महिलाओं द्वारा किया गया. पार्षद कुसुम ताई साहू, जानकी साहू, मंजू बसेरिया, मीना गुप्ता, ज्योति साहू हेमा श्रीवास के मार्ग दर्शन मे प्रतिदिन सुबह 5 बजे से कलश पुजा, पोथी पुजन कार्यक्रम हुआ.

मंगलवार को गांव घेरने की प्रथा का निर्वहन किया गया. कतकारियों ने हाथों मे दिए लेकर चेतनदास से बिजासेन मंदिर जहां माता बिजासेन की आतिशबाजियों के साथ महाआरती का आयोजन किया गया. इसके बाद इतवारा बाजार स्थित बालाजी मंदिर, वसन चौक स्थित व्यंकटेश मंदिर, राज कमल, जय फ़ोटो स्थित गजनान महाराज मंदिर व अंबा देवी, एकवीरा देवी सहित सभी मंदिरों मे कुसुम ताई साहू के साथ महिलाओं ने पारंपरिक गीत व नृत्य के बीच शहर प्रदक्षिणा कर सीमाओं पर दीप जलाकर परिसर में खुशहाली की मंगल कामना की. इस दौरान उषा साहू, ज्योती सरवैया, आरती गुप्ता, मंजू बसेरिया, मीना गुप्ता, ज्योती साहू, ममता साहू, माया नगरिया, सोनू साहू, छाया नगरिया, जमना साहू, रंजना पांडे ,सपना साहू, राखी साहू, कोमल बसेरिया, दीप्ति गुप्ता, नेहा सदावर्ती, रोशनी गुप्ता, समीक्षा गुप्ता, रानी साहू, निकिता साहू, रीना गुप्ता, दीपा साहू, प्रीति बसेरिया, अनीता केशरवानी, माधुरी उसरेटे, आलू चढ़ार, नंदा चढ़ार, बिमला बाई गुप्ता, मीरा साहू, कमला साहू, निशा साहू, अनुजा साहू, हर्षा साहू, संध्या साहू, उमा बाई साहू, विजेता साहू,नेहा साहू, पुजा साहू, सहित सभी महिलाए उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button