अमरावती

शहर सिटी बस सेवा तत्काल शुरु की जाए

शिवसेना की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – शहर सिटी बस सेवा को तत्काल शुरु करने की मांग को लेकर शिवसेना की ओर से मनपा आयुक्त को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया है कि बीते अनेक वर्षों से अमरावती मनपा क्षेत्र में शहर बस सेवा चलाई जा रही थी, लेकिन पांच वर्ष पहले मनपा ने सिटी बस सेवा का ठेका पृथ्वी टूर्स एन्ड ट्रैवल्स के संचालक विपिन चव्हान को दिया. ठेकेदार ने 45 सिटी बसेस चलाने का करार मनपा के साथ किया था, लेकिन 25 बसेस की खरीदी की गई. बीते 25 वर्षों से 25 सिटी बसेस शहर में चल रही थी, लेकिन कोविड-19 अंतर्गत घोषित लॉकडाउन के चलते मनपा अंतर्गत चलाईजाने वाली सिटी बस सेवा भी पूरी तरह से प्रभावित हुई. जिससे मनपा का लाखों रुपयों का नुकसान हो रहा है. बीते कुछ महिनों पहले मनपा ने बस सेवा शुरु करने के लिए पृथ्वी ट्रैवल्स को 40 लाख रुपए का कर्जा दिया था. बावजूद इसके शहर में केवल 3 सिटी बसेस चलाई जा रही है. सिटी बस बंद रहने से वडाली, छत्री तालाब, विद्यापीठ, साईनगर, अकोली, खोलापुरी गेट, यशोदानगर, दतुरनगर परिसर के नागरिकों को खरीददारी करने के लिए आवागमन में दिक्कतें आ रही है. इसलिए तत्काल सिटी बस सेवा शुरु करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय शिवसेना विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे, सागर बजवे, नारुभाऊ मोरे, निलेश मसहतकर, अतुल बिजवे, रवि पडघण, सारंग हरणे, रतन मिश्रा, बाल्या कलोती, अमोल राउत, रमेश आकोलकर, विशाल बिजवे, अमन गुडधे, रोहित बोडखे, प्रथमेश मानकर उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button