शहर कांग्रेस व युकां ने किया डफली बजाकर भजन आंदोलन
गडगडेश्वर मार्ग की दुरावस्था पर जताया आक्रोश
* मनपा प्रशासन को दिया आठ दिनों का अल्टीमेटम
अमरावती/दि.25– स्थानीय काली माता मंदिर से गडगडेश्वर की ओर जानेवाला रास्ता पूरी तरह से खराब हो गया है और इस रास्ते पर जगह-जगह बडे-बडे गढ्ढे बन गये है. जिसके चलते इस रास्ते पर कभी भी कोई बडा सडक हादसा घटित होने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में यदि आठ दिनों के भीतर इस रास्ते की दुरूस्ती नहीं होती है, तो शहर कांग्रेस कमेटी एवं युवक कांग्रेस द्वारा मनपा प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन छेडा जायेगा. ऐसी चेतावनी देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी व युकां पदाधिकारियों ने आज कालीमाता मंदिर से गडगडेश्वर की ओर जानेवाले रास्ते पर डफली बजाते हुए भजन आंदोलन किया.
कांग्रेस कमेटी के शहराध्यक्ष बबलु शेखावत तथा पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में श्री शक्तिपीठ (काली माता मंदिर) के पीठाधिश्वर शक्ती महाराज ने भी हिस्सा लेते हुए बताया कि, विगत चार दिनों के दौरान इस रास्ते पर पडे गढ्ढों की वजह से चार हादसे घटित हुए है. जिनमें कुछ लोग घायल हुए. वहीं बीती रात घटित हुए दो हादसों में एक महिला व एक बच्चे के घायल होने की बात सामने आयी. ऐसे में उन्होंने इसकी जानकारी युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष राजा बांगडे को दी और इस समस्या का समाधान करने का निवेदन भी किया. वही इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले ने कहा कि, इन दिनों मनपा में पूरी तरह से मनमाना कामकाज चल रहा है. जिस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है. प्रशासन द्वारा गर्मी के मौसम में मान्सून पूर्व कामों को लेकर कोई नियोजन नहीं किया गया. जिसके चलते बारिश के मौसम में सभी शहरवासियों को कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड रहा है. साथ ही कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने इस समय आरोप लगाया कि, विगत पांच वर्षों के दौरान मनपा की सत्ता में रहने के दौरान भाजपा द्वारा शहर के विकास को लेकर कोई भी काम नहीं किया गया. ऐसे में अमरावती शहर की स्थिति किसी गांव से भी गई-गुजरी हो गई है और पूरा शहर बदहाली का शिकार है. इसके अलावा युकां के शहराध्यक्ष राजा बांगडे का कहना रहा कि, कालीमाता मंदिर से गडगडेश्वर की ओर जानेवाले रास्ते को लेकर इन दिनों बडे पैमाने पर शिकायतें सामने आ रही है. इस समय पवित्र सावन मास चल रहा है और प्रत्येक सोमवार को गडगडेश्वर मंदिर में एवं मंगलवार को कालीमाता मंदिर में बडे पैमाने पर भाविक श्रध्दालु दर्शन के लिए आते है, जिन्हें इस समय बडे पैमाने पर समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. जिसके खिलाफ आज डफली बजाकर भजन-कीर्तन आंदोलन किया जा रहा है. वहीं अगर आठ दिनों में यह समस्या नहीं निपटती है, तो मनपा प्रशासन के खिलाफ मनपा मुख्यालय के समक्ष तीव्र आंदोलन किया जायेगा. इस आंदोलन में कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले तथा कालीमाता मंदिर के शक्ति महाराज सहित मुन्ना राठोड, राजा बांगडे, अनिकेत ठेंगले, समीर जवंजाल, आदित्य पेलागडे, वैभव देशमुख, सागर यादव, अन्नू वाघमारे, अमोल वालसे, शुभम राउत, नितीन वानखडे, श्रीधर तान्हें, प्रभाकर वालसे, दीपक अग्रवाल, राजू भेले, महेश मोंढे, मुकेश छांगाणी आदि सहित कांग्रेस व युवक कांग्रेस के अनेकों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.