अमरावतीमुख्य समाचार

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ उग्र हुई शहर कांग्रेस

राजकमल चौक पर किया तीव्र धरना प्रदर्शन

अमरावती/दि.18– कांग्रेस अध्यक्षा सांसद सोनिया गांधी व सांसद राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई को पूरी तरह से गलत व असंवैधानिक बताते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर तीव्र प्रतिक्रिया दी जा रही है. जिसके तहत आज शहर कांग्रेस कमेटी तथा युवक कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा भाजपा कार्यालय पर मोर्चा ले जाये जाने की घोषणा की गई थी. जिसके चलते आज सुबह से ही स्थानीय राजकमल चौराहे पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का जमावडा लगना शुरू हो गया था. जहां पर पुलिस ने पहले से काफी तगडा बंदोबस्त भी लगा रखा था. कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों का मोर्चा जैसे ही भाजपा कार्यालय जाने हेतु चौबल वाडा परिसर स्थित शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय से निकला, वैसे ही इस मोर्चे को पुलिस द्वारा राजकमल चौराहे पर रोक दिया गया. ऐसे में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राजकमल चौराहे पर ही तीव्र प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों और बदले की भावना के तहत की जा रही कार्रवाई का जमकर निषेध करते हुए जोरदार नारेबाजी की. कुछ देर चले धरना प्रदर्शन के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा राजकमल चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे सभी कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.
बॉक्स, फोटो 4710, 4716, 4715
* भाजपा कार्यालय पर महिलाएं रही लाठी लेकर तैनात
वहीं दूसरी ओर शहर कांग्रेस कमेटी व युवक कांग्रेस द्वारा भाजपा कार्यालय पर मोर्चा ले जाये जाने के संदर्भ में की गई घोषणा के चलते राजापेठ परिसर स्थित भाजपा कार्यालय पर आज सुबह से भाजपा के कार्यकर्ता लाठी लेकर तैयार खडे थे. जिनमें महिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की संख्या उल्लेखनीय रही. इस समय भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि, विगत कुछ दिनों से राज्य सहित देश में अलग-अलग स्थानों पर भाजपा कार्यालयों को जानबूझकर हिंसा व तोडफोड का निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे किसी भी प्रयास को अमरावती में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और यदि यहां भाजपा कार्यालय पर हमला करने का प्रयास होता है, तो संबंधितों को मुंहतोड जवाब दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button