अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर कॉग्रेस कमेटी ने मनाई शिवटेकडी पर शिवजयंती

अमरावती/दि.19 आज सोमवार 19 फरवरी को छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती अवसर पर अमरावती शहर (जिला) कॉग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रदेश सचिव किशोर बोरकर के हाथों शिवटेकडी (मालटेकडी) पर छत्रपती शिवाजी महाराज के पुतले को माल्यापर्ण कर शिववंदना की गई. इस अवसर पर शहर कॉग्रेस कमेटी के प्रदीप हिवसे, भालचंद्र घोंगडे, भैय्यासाहेब नीचत, विजय खंडारे, अरुण बनारसे, प्रा.अनिल देशमुख सहित शिवभक्त व मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button