अमरावती

शहर कांग्रेस कमेटी ने मनाया संविधान दिवस

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का किया अभिवादन

धामणगांव रेलवे प्रतिनिधि/दि.२७ – संविधान शिल्पकार डॉॅ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान का २६ नवंबर १९४९ को स्वीकार किया गया था. जिससे यह दिन संविधान दिवस के रुप में देशभर में मनाया जाता है. शहर के नगरपालिका प्रांगण में भी संविधान दिवस मनाया गया. शहर कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष नितिन कनोजिया ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण कर उनका अभिवादन किया.
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कनोजिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश का संविधान समता का संदेश देने वाला है. इस संविधान के आधार पर देश में लोकशाही जीवित है. जिसमें सभी को लोकशाही का मार्ग मिला है. ऐसे विचार उन्होंने प्रकट किए. इस अवसर पर संविधान उद्देशिका का सामुहिक वाचन भी किया गया. इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के स्वच्छितानंद काले, युवक कांग्रेस अध्यक्ष ऋषि जगताप, आशीष शिंदे, संतोष पडसापुरे, राजु अग्रवाल, मुकेश अर्जुने, शुभम भोगे, राजु आठवले, मनीष बागले, विक्की बोरकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button