अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर कांग्रेस ने किया मजीप्रा अधिकारियों का घेराव

सैकडों नागरिकों के साथ जीवन प्राधिकरण कार्यालय पर दी दस्तक

* अनियमित जलापूर्ति को लेकर व्यक्त किया संताप, तीव्र आंदोलन की चेतावनी
अमरावती/दि.1 – इस समय भीषण गर्मी का मौसम शुरु हो चुका है. जिससे लोगबाग पहले ही काफी हैरान-परेशान है. वहीं विगत एक-डेढ माह से अमरावती शहर के अधिकांश हिस्सो में पीने के पानी को लेकर हालबेहाल चल रहे है. क्योंकि मजीप्रा की ओर से जलापूर्ति को लेकर कोई सटिक नियोजन ही नहीं है और मजीप्रा द्वारा वक्त बेवक्त अनियमित जलापूर्ति की जा रही है. साथ ही एक-एक दिन की आड में की जानेवाली जलापूर्ति भी अत्यल्प व अपर्याप्त की जाती है. जिससे अमरावती शहरवासियों को ऐन गर्मी के मौसम में भीषण जलकिल्लत का सामना करना पड रहा है, इस आशय का आरोप लगाते हुए शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आज सैकडों नागरिकों के साथ महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों का घेराव किया. साथ ही मजीप्रा अधिकारियों को चेतावनी दी कि, यदि इस समस्या का जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया तो शहर कांग्रेस द्वारा जिला पालकमंत्री का अमरावती दौरे के समय घेराव किया जाएगा.
कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत व पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में किए गए इस घेराव आंदोलन के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले आम नागरिक भी उपस्थित थे. जिनका कहना रहा कि, अमरावती शहरवासियों को मजीप्रा की नियोजनशून्यता के चलते प्रति वर्ष ही जलकिल्लत का सामना करना पडता है. लेकिन इसके बावजूद पूरे सालभर के दौरान मजीप्रा द्वारा कोई नियोजन नहीं किया जाता. ऐसे में जलकिल्लत को लेकर स्थिति साल-दरसाल भीषण होती जा रही है. लेकिन इसके बावजूद मजीप्रा द्वारा समस्या के समाधान हेतु गंभीरतापूर्वक कदम नहीं उठाए जा रहे. जिसकी वजह से शहर के आम नागरिकों को बिना वजह ही समस्याओं एवं दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. ऐसे में यदि अब जल्द ही जलकिल्लत व अनियमित जलापूर्ति की समस्या का समाधान नहीं खोजा गया तो शहर कांग्रेस द्वारा तीव्र आंदोलन करते हुए जिला पालकमंत्री का घेराव भी किया जाएगा.
इस समय कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलु शेखावत व पूर्व महापौर विलास इंगोले सहित पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, अशोक डोंगरे व वंदना कंगाले, प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार, महिला काँग्रेस अध्यक्षा जयश्री वानखडे तथा संजय वाघ, मुन्ना राठोड, प्रदीप हिवसे, शोभा शिंदे, ज्योत्स्ना गुल्हाने, सलीम मीरावाले, रमेश राजोटे, गुड्डू हमीद, संजय बोबडे, गजानन जाधव, राजाभाऊ देशमुख, अतुल कालबेंडे, अभिजित गुल्हाने, अफझल पठाण, पंकज मेश्राम, अभिनंदन पेंढारी, राजीव भेले, विकी उर्फ विशाल वानखडे, वैभव देशमुख, संजय बोबडे, प्रकाश पहूरकर, मुकेश छांगाणी, सचिन निकम, वंदना थोरात, बरकात अली, छोटू शाह, फैजान अली, अतुल देशमुख, गजानन राजगुरे, कलीम शाह, भैयासाहेब निचल, विजय आठवले, शुभम बांबल, संकेत साहू, सुरेंद्र देशमुख, विकास धोटे, सुनील पडोले, अरुण बनारसे, नाना बारबुद्धे, अजीमभाई, सुनंदा कोल्हे, उषा वानखडे, रोशनी कठाने, माया खोब्रागडे, निकोसेताइ, ललिता जनबंधू, सीमा राऊत, अनिता कोटांगले, अन्नपूर्णा टेंभुर्णी, राखी वालदे, शीतल खराटे, शीतल कोटांगले, दमयंती कोटांगले, उकेताई, सुवर्ण मोहोड, वरघाटताई, विमल गाडे, ताईबाई इंगले व मोहोड ताई सहित सैकडों नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button