शहर कांग्रेस ओबीसी सेल की समीक्षा बैठक
ओबीसी विभाग प्रभारी डॉ. सुनील देशमुख ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/ दि.18– शहर कांग्रेस ओबीसी सेल की ओर से पूर्व पालकमंत्री तथा ओबीसी विभाग के प्रभारी डॉ. सुनील देशमुख के जनसंपर्क कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें डॉ. सुनील देशमुख ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार व्दारा सभी क्षेत्रों का निजीकरण किया जा रहा है इससे यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार ओबीसी व एससी, एसटी आरक्षण के खिलाफ है. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर तथा ओबीसी सेल के उपाध्यक्ष पार्षद विलास इंगोले, ओबीसी सेल शहर अध्यक्ष सागर यादव उपस्थित थे.
समीक्षा बैठक में अपने प्रास्ताविक भाषण में सागर पाटिल ने ओबीसी की विविध समस्या को लेकर व संगठना बढाए जाने की सूचना दी. इसी दौरान प्रदेश कांगे्रस ओबीसी सेल कोअर कमेटी के एड. प्रभाकर वानखडे ने प्रदेश अध्यक्ष भानुदास माली व्दारा राज्य में ओबीसी आरक्षण को कायम रखने हेतु राज्य में विभागीय स्तर पर ओबीसी मोर्चा के आयोजन के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी दी. कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत ने भी मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आगामी सभी चुनाव में ओबीसियों को न्याय देने की पार्टी की भूमिका रहेगी.
समीक्षा बैठक में ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष राजू हाडोले, महासचिव मनोज भेले, पूर्व नगरसेविका सुजाता झाडे, नगर सेवक गोपाल धर्माले, पूर्व नगरसेवक अमीद शद्दा, विनोद मोदी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष वैभव देशमुख, प्रा. अभय ढोबले, मोहन कराले, राजेंद्र पडोले, नितिन ठाकरे, अमर भेरडे, श्याम खेरडे, अमर देशकर, मनोज उपरीकर, संतोष सोनी, निलेश भनग, अविनाश काले, गौरव ठाकुर, युसूफ शाह, दिगंबर यावलीकर, दत्तात्रेय घावडे, राजेंद्र गुल्हाने, श्रीकृष्ण टॉगसे, सुरेश दाउदपुरे, अशोक पोलाद, सुमीत रिठे, मंदा खडदकर, प्रफुल्ल चतुरकर, सोमेश्वर मुंजाले, पोरस नागमोते, सुयोग खारकर, प्रवीण नवरंगे, कुंदा अनासने, मुकेश लालवानी आदि उपस्थित थे.