अमरावती

शहर कांग्रेस ने दूषित जलापूर्ति व सडकों की बदहाली का किया निषेध

जवाहर गेट पर किया गया गड्डे बुझाओ आंदोलन

मजीप्रा को सौंपा गया ज्ञापन
अमरावती- दि.19 विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर में जीवन प्राधिकरण द्वारा मटमैले पानी की आपूर्ति की जा रही है. साथ ही विगत दिनो हुई बारिश के चलते शहर के सभी रास्ते बदहाली का शिकार हो गये है. जिसकी ओर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. इसका निषेध करने हेतु आज अमरावती शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जवाहर गेट पर गढ्ढे बुझाओ एवं भजन-कीर्तन आंदोलन करते हुए सरकार व प्रशासन को सद्बुध्दी मिलने की प्रार्थना की गई. साथ ही मनपा प्रशासन एवं सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग को गणेशोत्सव पर्व से पहले सडकों पर पडे गढ्ढे को बुझाने का अल्टीमेटम दिया गया. इसके अलावा शहर में साफ सुथरे पानी की आपूर्ति जल्द से जल्द सुचारू करने हेतु जीवन प्राधिकरण के कार्यालय में ठिय्या आंदोलन करने के साथ ही मजीप्रा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया.
कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में जवाहर गेट पर सडकोें की बदहाली को लेकर किये गये आंदोलन के तहत जवाहर गेट के ठीक नीचे सडक पर स्थित गढ्ढे में बेशरम का पौधा लगाकर सरकार एवं प्रशासन का निषेध किया गया. साथ ही यहां से कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एक मोर्चे की शक्ल में मजीप्रा कार्यालय पहुंचे. जहां पर मजीप्रा के नलों से हो रही मटमैले पानी की आपूर्ति को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के साथ ही मजीप्रा अधिकारियों को साफ सुथरे पानी की आपूर्ति करने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया.
इन दोनोें आंदोलनों मेंं कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत व पूर्व महापौर विलास इंगोले सहित मुन्ना राठोड, मंगलाश्री दीदी, नवखा महाराज, गोपाल महाराज उपाध्याय, प्रकाश झंवर, मुकेश छांगाणी, ओमप्रकाश चांडक, मनोज भेले, सुरेश रतावा, राजा बांगडे, अनिकेत ढेंगले, दीपक अग्रवाल, श्रीकिसन व्यास, निकेश पांडे, हितेश भट्टी, मनोज गुल्हाने, आनंद ठाकुर, धनराज रालेकर, गिगा भट्टी, विजयदादा उपाध्याय, विशाल लढ्ढा, राजू इंगोले, बाबु भट्टी, सुधीर गुलवाडे, पंकज लुंगीकर, अन्नू वाघमारे, अन्ना अनासाने, दिनुसेठ अग्रवाल, सचिन मित्तल, नौशाद अली, बिलाल खान, जावेद साबीर, हारूणभाई, प्रमोद इंगोले, प्रवीण ओझा, गजानन पंढरपुरे, रामेश्वर उपाध्याय, विक्की शर्मा, महेश शर्मा, राजेश परिसे, अनिल हिवरेकर, राहुल व्यवहारे, पराजय शिंगरे, मयूर विलायतकर, दीक्षांत कांबले, भैय्यासाहेब निचल, निलेश गुहे, विजय आठवले, यासिर भारती, विजय वानखडे, गुड्डू चौधरी, पंकज मेश्राम, शोभा शिंदे, भैय्यासाहेब मेटकर, भैय्यासाहेब वानखडे, संजय शिरभाते, सुरेश अतकरे, मनोज भेले, सचिन निकम, धीरज हिवसे, विजय अनासाने, जनार्धन वानखडे, अजहरभाई, मोनाली श्रीरामे, सुनंदा कोल्हे, जयश्री श्रीरामे, शिवानी पारधी, असलम लोधी पठान, निसार अहेमद खान, जावेद साबीर, फिरोज शाह, शेख निसार, श्रीकांत नागरिकर, बंटीसिंग टांक, अमित गुडधे, विक्की तायडे, लकी खेवले, प्रशांत यावले, महेश वानखडे आदि कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button