अमरावती

मनपा में पालकमंत्री व्दारा ली गई बैठक का शहर कांग्रेस ने किया निषेध

बढाए गए टैक्स पर पालकमंत्री की चुप्पी को शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने बताया आश्चर्यजनक

अमरावती/दि.25– अमरावती मनपा का कामकाज सुविधा के नाम पर शून्य है. जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने मनपा में समीक्षा बैठक लेकर सारी समस्या जानी. लेकिन बढाए गए टैक्स को लेकर चुप्पी साधी रहने से शहर कांग्रेस की तरफ से इस बैठक को लेकर निषेध व्यक्त किया गया है.
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा है कि मनपा का कामकाज पूर्ण रुप से शून्य हो गया है. शुक्रवार 24 नवंबर को जिले के पालकमंत्री ने मनपा में समीक्षा बैठक लेकर विविध समस्याओं की जानकारी ली. बैठक में अमरावती शहर की जनता से आर्थिक रुप से जुडे महत्वपूर्ण विषय यानि मनपा व्दारा बढाया गया संपत्ति कर जो नागरिकों व्दारा अदा करना संभव नहीं है, इस विषय पर पालकमंत्री ने कोई चर्चा नहीं की. बबलू शेखावत का कहना था कि इससे यह साबित होता है कि अमरावती मनपा के बढाए गए संपत्ति कर को लेकर भाजपा का समर्थन है. साथ ही इतने वर्षो में अमरावती मनपा को शासन के जरिए 1 रुपए की निधि की सहायता नहीं मिली है. अमरावती मनपा की स्थिति काफी गंभीर है. शहरवासियों को विश्वास था कि पालकमंत्री टैक्स वृद्धि को लेकर इस बैठक में निर्णय लेंगे, लेकिन इस विषय पर पालकमंत्री ने कोई चर्चा नहीं की. इससे यह साबित होता है कि भाजपा और सभी जनप्रतिनिधि बढाए गए संपत्ति कर के समर्थनार्थ है. पालकमंत्री की इस बैठक के दौरान शहर की जनता विविध समस्या को लेकर पालकमंत्री तक न पहुंच सके, इसके लिए मनपा के सभी मुख्य दरवाजे बंद रखे गए थे और पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया था. बबलू शेखावत का कहना था कि यह सब स्थिति देखकर जैसे कर्फ्यू जैसा वातावरण निर्माण किया था. इस कारण शहर कांग्रेस कमिटी की तरफ सये मनपा में हुई पालकमंत्री की बैठक का निषेध किया गया था. शहर कांगे्रेस कमिटी की तरफ ये यह भी कहा गया है कि जब अमरावती मनपा शहर के नागरिकों के साथ टैक्स वसूली के लिए सख्ती करेगी तब शहर की जनता के साथ शहर कांग्रेस कमेटी मजबूती से खडी रहेगी.

Related Articles

Back to top button