अमरावती

शहर जिला कांग्रेस ने मनाई वर्षगांठ

138 साल की हुई पार्टी

अमरावती/दि.28– भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस आज राजकमल चौक के चौबल वाड़ा स्थित शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में उत्साह से मनाया गया. पार्टी के जयकारे लगाये गए. उसी प्रकार कार्यक्रम में महिला और पुरुष पदाधिकारी जोशो खरोश के साथ उपस्थित थे. उसी प्रकार हाल ही में दिवंगत नगरसेविका सुचिता बिरे के निधन पर दुख व्यक्त कर श्रद्धांजलि भी इस समय दी गई.
कार्यक्रम में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, शहर अध्यक्ष नीतिराज सिंह उर्फ बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रदेश प्रवक्ता मिलिंद चिमोटे, वरिष्ठ नेता बालासाहब भुयार, महिला कांग्रेस अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे प्रमुखता से उपस्थित थे.
पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु, मौलाना आजाद, महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमाओं को माल्यार्पण कर स्थापना दिवस कार्यक्रम प्रारंभ हुआ.
इस समय सर्वश्री संजय वाघ, सलीम मीरावाले, राजीव भेले, बालासाहब घोंगडे, आनंद भामोरे,अभिनंदन पेंढारी, एड. प्रभाकर वानखडे, किरण साउरकर, गजानन राजगुरे, दीपक हुंडीकर, अब्दुल रफीक पत्रकार, गजानन जाधव, विजय वानखडे, गजानन रडके, संजय बोबडे, नितिन पवित्रकार, सुरेश गुप्ता, विजय खंडारे, संकेत साहू, श्याम प्रजापति, वंदनाताई कंगाले, शोभा शिंदे, जयश्री वानखडे, योगिता गिरासे, अंजली उघडे, राजा बांगड़े, यासीर भारती, नितिन कडू, भैयासाहब निचल, नीलेश गुहे, वैभव देशमुख, स्वप्नील साव, शाहीन शाह, राजू गोमकाले, अजय कुबड़े, प्रमोद मेश्राम, राजू सोलंके, अनिल तायडे, जगदीश तायडे, हीरामन गावंडे, विजय शिंदे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता-पदाधिकारी उपस्थित थे.
* कांग्रेस का देश हित में बड़ा योगदान
डॉ. सुनील देशमुख ने कांग्रेस का देश हित में बड़ा योगदान, बलिदान व इतिहास समझाया. उन्होंने पंडित नेहरु सहित भगतसिंह और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के योगदान का उल्लेख किया. उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का आवाहन भी किया. जिले में कांग्रेस को फिर नंबर-1 बनाने का प्रण बताया.

Related Articles

Back to top button