आंदोलन की चेतावनी के बाद शहर अभियंता ने सडक निर्माण का किया जायजा
मामला 8 दिन में ही सडक उखडने का
अमरावती /दि. 1- शहर के प्रभाग क्रमांक 17 के अंबाविहार के महेश्वर मंदिर से गुप्ता चक्की तक 1 करोड 20 लाख रुपए की निधि से सडक का काँक्रीटीकरण किए जाने के बाद 8 दिनों में ही सडक उखडने लगी थी. इस निर्माणकार्य में अनियमितता होने की संभावना को देखते हुए युवा सेना महानगर प्रमुख राहुल माटोडे ने मनपा आयुक्त देवीदास पवार के पास शिकायत कर इसकी जांच करने और संबंधितो पर कार्रवाई करने अन्यथा मनपा के शहर अभियंता की कुर्सी बाहर लाकर फेंकने की चेतावनी दी थी. युवा सेना और शिवसेना की इस चेतावनी के बाद आज शहर अभियंता इकबाल खान ने निर्माणकार्य स्थल का दौरा कर सडक का पूर्ण जायजा किया.
महेश्वर मंदिर से गुप्ता चक्की तक 1 करोड 20 लाख रुपए की निधि से सडक का काँक्रीटीकरण किए जाने के बाद एक सप्ताह में ही इस नवनिर्मित मार्ग की गिट्टी और सिमेंट निकलना शुरु हो गया था. नागरिकों द्वारा मनपा उपअभियंता विवेक देशमुख के पास शिकायत करने के बावजूद वें अनदेखी कर संबंधित ठेकेदार को बचाने का प्रयास कर रहे थे. पश्चात नागरिको ने इस मामले की शिकायत युवा सेना के महानगर प्रमुख राहुल माटोडे के पास की थी. माटोडे ने लिखित स्वरुप में हलके दर्जे का काम रहे इस मामले की शिकायत मनपा आयुक्त देवीदास पवार के पास दो दिन पूर्व की थी और इस निर्माण में भ्रष्टाचार होने का आरोप किया था. साथ ही इस सडक निर्माण का श्रेय लेने के लिए विधायक और पूर्व पार्षद में अनेक दिनों से स्पर्धा शुरु थी. लेकिन करोडो रुपए के मार्ग का निर्माण निम्न दर्जे का होने के बावजूद कोई भी जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी लेने तैयार नहीं था. संबंधित ठेकेदार पर दंडात्मक कार्रवाई कर उसे काली सूची में डालने की मांग राहुल माटोडे द्वारा किए जाने पर आज मनपा के शहर अभियंता इकबाल खान और उपअभियंता विवेक देशमुख ने इस निर्माणकार्य का जायजा किया. शिवसेना द्वारा तीव्र आंदोलन की चेतावनी देने के बाद मनपा अधिकारियों ने यह जायजा दौरा किया. इस अवसर पर महानगर प्रमुख राहुल माटोडे, रोहीत धोटे, सुधीर ढोके, संजय शहाणे, नरेंद्र चपटे, कार्तिक गजभिये, मिथुन सोलंके, हृदय यादव आदि शिवसैनिक व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.