सेवा निवृत्ति पर शहर अभियंता पनपालिया का सत्कार
मनपा आयुक्त कलंत्रे ने किया सम्मानित

अमरावती/ दि. 1– मनपा शहर अभियंता ईश्वरानंद पनपालिया मंगलवार 29 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए जिसमें उनके सत्कार समारोह का आयोजन मनपा के सभागृह में किया गया था. सत्कार समारोह की अध्क्षता मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने की.
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, अतिरिक्त शिल्पा नाइक, उपायुक्त योगेश पीठे, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, लेखा परीक्षक सुंदर देव, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, दीपिका गायकवाड, सुभाष जानोरे, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले सहित अनेक अधिकारी पूर्व पार्षद तथा कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.
सभी अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम अध्यक्ष मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने शहर अभियंता ईश्वरानंद पनपालिया का शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व भेटवस्तु प्रदान कर सत्कार करते हुए कहा कि कार्यकाल के दौरान आपका कायर्र् सराहनीय रहा. मनपा आयुक्त ने उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मनपा में आपके कार्य को लेकर सभी अधिकारियों का मत अच्छा है. एक श्रेष्ठ अधिकारी आज सेवा निवृत्त होने जा रहा है. इस बात का भी दु:ख है. इस समय मनपा आयुक्त कलंत्रे सहित सभी अधिकारियों व सत्कार मूर्ति पनपालिया ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अभियंता पनपालिया को शुभकामनाएं दी.