अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सतत 401 घंटे कला कार्यक्रम का रिकॉर्ड शहर के नाम

मान्यवरों की उपस्थिति में दिया गया प्रमाणपत्र

* कलाकार और रसिकों में प्रसन्नता की लहर
अमरावती/दि.21– अंबानगरी ने आखिरकार सतत 401 घंटे विविध कला का प्रदर्शन कर इस मामले में राष्ट्रीय कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. इसका श्रेय स्वराध्य इंटरटेनमेंट के संचालक तायडे दम्पति को जाता है. कल्पना मनीष पाटिल फाउंडेशन की थी. आज विधायक सुलभा खोडके, शिवसेना शिंदे गट नेता नानकराम नेभनानी और मान्यवरों व कलाकारों की उपस्थिति में बडे ही खुश गवार वातावरण में प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. दिल्ली वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक की ओर से सीईओ पवन सोलंकी द्वारा यह प्रमाणपत्र दिया गया. इस समय हरिना फाउंडेशन के चंद्रकांतभाई पोपट और अन्य उपस्थित थे.
* 18 दिन, 18 रात हुनर की तलाश
गत 4 जनवरी से शुरु हुए हुनर की तलाश शीर्षक अंतर्गत कार्यक्रम में 18 दिन, 18 रात अर्थात 401 घंटे लगातार प्रदर्शन का नया रिकॉर्ड का दावा किया गया. जिसे रिकॉर्ड बुक संचालकों ने अपनी आंखों से देखा और उसकी संपूर्ण तस्दीक की. उपरान्त आज दोपहर समयावधि पूर्ण होने पर अधिकृत प्रमाणपत्र तायडे दम्पति व अन्य आयोजकों, कलाकारों को सौंपे गये.
* सुलभा खोडके ने काटा केक
आयोजकों ने अनूठा रिकॉर्ड पूर्ण होने की खुशी में केक कटींग कार्यक्रम रखा था. शहर की विधायक सुलभा खोडके के हस्ते केक काटा गया और कलाकारों का अनुपम उपलब्धि के लिए मुंह मीठा किया गया. जमकर खुशियां मनाई गई. विशेषकर 401 आंकडे के गोल्डन बलून प्रसन्नता से लहराये गये.
उल्लेखनीय है कि, 4 से 21 जनवरी दौरान सावित्री फुले जयंती, जीजामाता जयंती, एक शाम वतन के नाम, मनोरंजन और प्रबोधन के कार्यक्रम हुनर की तलाश के तहत लिये गये. शहर के अनेक कलाकारों ने इसमें सहभाग किया. उन सभी को स्वराध्या इंटरटेनमेंट की ओर से स्मृति चिन्ह दिये गये. यह भी गौरतलब है कि, कला के माध्यम से नेत्रदान, देहदान विषय पर जनजागृति का भी प्रयत्न किया गया. सर्वश्री मनीष पाटिल डेटाराम मनोजा, पुरुषोत्तम मूंधडा, राजा हाडोले, दिलीप हटवार, चंद्रकांत पोपट, गणेश बिजवे, मनीष भटकर, गजू लोखंडे, राजेंद्र ठाकरे, सचिन वानखडे, दिनकर तायडे, स्वामिनी तायडे सहित अनेक कलाप्रेमियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. सभी के चेहरे रिकॉर्ड बनने की खुशी से दमक उठे थे.

Back to top button