अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – शहर के होटलों में नियमों का पालन नहीं किए जाने पर उनको सील लगाने की कार्रवाई मनपा प्रशासन की ओर से की जा रही है. इतवारा बाजार परिसर स्थित होटल अब्दुला में ग्राहकों को बिठाकर भोजन परोसा जा रहा था. यह बात जब मनपा की टीम को पता चली तो मनपा की टीम ने होटल अब्दुला को सील कर दिया.
यहां बता दे कि, शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ रही है. कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए मनपा प्रशासन की ओर से नियमों का पालन नहीं करने वालो के खिलाफ सख्ती बरतना शुरु किया गया है. आज मनपा की एक टीम शहर में गश्त लगा रही थी तभी टीम को पता चला कि इतवारा बाजार परिसर के होटलों में ग्राहको को बिठाकर खाना परोसा जा रहा है. इसके बाद मनपा की टीम ने होटल बशीर, होटल अल करीम के साथ ही होटल अब्दुला की जांच पडताल की. इस समय होटल अब्दुला में ग्राहकों को भोजन परोसते हुए पाया गया. जिसके बाद मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के आदेश पर होटल अब्दुला को सील किया गया.