अमरावती/दि.11– इन दिनों शहर में अतिक्रमण का जंजाल तेजी से बढ गया है. शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर व मुख्य रास्तों के दोनों ओर दर्जनों हॉकर्स की गाडियां लगी दिखती है. यहां तक की मनपा के दोनों प्रवेश द्बार परिसर भी अतिक्रमण से अछूते नहीं है. जिससे मनपा से शहर में बढते अतिक्रमण पर कडी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. मनपा के अतिक्रमण विभाग द्बारा शहर में बढते अतिक्रमण पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा. संबंधित अधिकारी भी बढते अतिक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे है, यह आरोप अतिक्रमण से त्रस्त नागरिकों का है.
शहर के श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, राजापेठ चौक, नवाथे चौक, राजकमल चौक परिसर, अंबादेवी मार्ग, बस डिपो परिसर आदि महत्वपूर्ण रास्तों पर बडी संख्सा में अतिक्रमण हो गया है. सभी अधिकारियों को खुली आंखों से यह अतिक्रमण दिखता है, लेकिन जहां से शिकायत आयी वहीं पर कार्रवाई, ऐसा काम अतिक्रमण विभाग का है. जिससे शहर में अतिक्रमण का जंजाल तेजी से बढ रहा है. मनपा परिसर के फुटपाथ तक अतिक्रमित रहने से शेष शहर का हाल क्या होगा. इसकी कल्पना की जा सकती है. इसलिए मनपा से शहर में अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई कर शहर के रास्तों को मुक्त करने की मांग की जा रही है.