अमरावतीमुख्य समाचार

शहर राकांपा की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे ने की 246 पदाधिकारियों के नामों की घोषणा

* 34 उपाध्यक्ष, 55 महासचिव, 51 सचिव व 39 संगठन सचिव का समावेश
* कार्यकारिणी में 11 सदस्य व 13 निमंत्रित सदस्य भी शामिल
* 11 ब्लॉक अध्यक्ष, 26 प्रभाग प्रमुख व 3 प्रवक्ता नियुक्त
अमरावती/दि.10- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 23 वें वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य में आज राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विभाग समन्वयक संजय खोडके के राजापेठ परिसर स्थित आरसीएन कार्यालय में एक पत्रवार्ता बुलाई गई. जिसमें पार्टी के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे द्वारा राकांपा की शहर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के नाम घोषित किये गये है. साथ ही साथ अन्य राजनीतिक दलों से राकांपा में शामिल होनेवाले नेताओं का भी पार्टी में अधिकृत रूप से प्रवेश कराते हुए स्वागत किया गया. राकांपा शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे द्वारा घोषित की गई इस जम्बो कार्यकारिणी में कुल 246 पदाधिकारियों के नामों का समावेश है. जिसके तहत 34 उपाध्यक्ष, 55 महासचिव, 51 सचिव व 39 संगठन सचिव, 11 कार्यकारी सदस्य, 13 निमंत्रित सदस्य, 11 ब्लॉक अध्यक्ष, 26 प्रभाग प्रमुख व 3 प्रवक्ता, 1 प्रसिध्दी प्रमुख, 1 कार्यालयीन सचिव व 1 कार्यालयीन सहसचिव के नामों की घोषणा की गई है. इस पत्रकार परिषद में राकांपा के शहराध्यक्ष व पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, पूर्व उपमहापौर डॉ. गणेश खारकर, पूर्व स्थायी सभापति अविनाश मार्डीकर, पूर्व पार्षद मंगेश मनोहरे, जयश्री मोरे, सपना ठाकुर, रतन डेंडुले, रायुकां के शहराध्यक्ष ऋतुराज राउत, राविकां के शहराध्यक्ष आकाश हिवसे सहित गाजी जाहेरोश, प्रा. सनाउल्ला खान, जीतेंद्रसिंह ठाकुर, वासुदेवराव वानखडे, बाबुलाल निंदाने, धर्मा गिरी, संजय तायवाडे, प्रशांत महल्ले आदि उपस्थित थे.
* रतन डेंडूले, सपना ठाकुर व मंगेश मनोहरे ने कलाई पर बांधी ‘घडी’
– तीनों पूर्व पार्षदों ने राकांपा के स्थापना दिवस पर किया पार्टी में प्रवेश
राकांपा के 23 वें स्थापना दिवस पर आयोजीत कार्यक्रम के दौरान अब तक कांग्रेस में रहे पूर्व पार्षद रतन डेंडूले, युवा स्वाभिमान की पूर्व पार्षद सपना ठाकुर तथा संजय गांधी नगर के पूर्व निर्दलीय पार्षद मंगेश मनोहरे सहित बाबूलाल निंदाने व धर्मा गिरी ने राकांपा में अधिकृत तौर पर प्रवेश कर लिया. जिनका पार्टी के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे द्वारा पार्टी में स्वागत किया गया. इसके साथ ही इन तीनों पूर्व पार्षदों सहित पार्टी में प्रवेश करनेवाले अन्य लोगों को राकांपा की शहर कार्यकारिणी में अलग-अलग पदों पर पदाधिकारी भी बनाया गया है.

* अब तक कुल पांच पूर्व पार्षद आ चुके है राकांपा में
– कांग्रेस के सर्वाधिक चार व स्वाभिमान के एक पार्षद का समावेश
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले राकांपा के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे अमरावती मनपा में कांग्रेस की टिकट पर पार्षद निर्वाचित हुए थे और उन्होंने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पाला बदलकर कांग्रेस छोडते हुए राकांपा में प्रवेश कर लिया था. जिसके बाद उन्हें राकांपा का शहराध्यक्ष नियुक्त करते हुए पार्टी द्वारा पूरे शहर की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं अब कांग्रेस से वास्ता रखनेवाले पूर्व पार्षद रतन डेंडूले, निलीमा ठाकरे व मंजुश्री महल्ले ने भी कांग्रेस छोडकर राकांपा में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही कांग्रेस से राकांपा में आनेवाले पूर्व पार्षदों की संख्या चार हो गई है. इसके साथ ही अब तक युवा स्वाभिमान पार्टी से पार्षद रहीं सपना ठाकुर ने भी अब राकांपा में प्रवेश कर लिया है. इसके अलावा संजय गांधी नगर से निर्दलीय पार्षद रह चुके मंगेश मनोहरे भी अब राकांपा में आ गये है. मंगेश मनोहरे विगत कुछ समय से युवा स्वाभिमान पार्टी से नजदिकी साधते दिखाई दे रहे थे. वहीं पूर्व पार्षद मंजुश्री महल्ले के पति प्रशांत महल्ले भी अपनी पत्नी के साथ राकांपा में आ गये है.

Related Articles

Back to top button