अमरावती

सिटी न्यूज का यूट्यूब चैनल हैक

सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – शनिवार की रात से सिटी न्यूज यूट्यूब चैनल हैक हो जाने से परिसर में हडकंप मच गया. विदेशी हैकर द्वारा इस चैनल पर वीडियों गेम चलाने की जानकारी सामने आयी है. जिसमें चैनल के संचालक डॉ. चंदू सुजोतिया ने स्थानीय सायबर पुलिस में शिकायत दर्ज की है. स्थानीय न्यूज चैनल सिटी न्यूज का यूट्यूब चैनल काफी लोकप्रिय है. शनिवार की रात अचानक यूट्यूब चैनल हैक हो गया. जिसमें चंदू सुजोतिया ने मुंबई व पुणे के आयटी विशेषज्ञों की सहायता से आयपी एड्रेस देकर हैकर्स का पता लगाने का प्रयास शुरु कर दिया गया है.
यह विचित्र और नए तरीके से हैकिंग का मामला है. नायजेरिया के बदमाशों द्वारा चैनल हैक करने का संदेह वयक्त किया जा रहा है. हैकिंग को लेकर तरह-तरह की अटकले लगायी जा रही है.

Back to top button