अमरावती/प्रतिनिधि/दि.५– अयोध्या नगरी में श्रीराम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक भूमिपूजन को लेकर पूरी अयोध्या नगरी को रोशनी से जगमगाया गया है. अयोध्या नगरी में विदर्भ के अंजनगांव सुर्जी के देव मठ के पिठाधिश्वर पूज्य जितेंंद्रनाथ महाराज मंगलवार को अयोध्या कार से पहुंचे. यहां पर सबसे पहले न्यास कार्यालय में चंपतराव तिवारी ने स्वागत किया. चाय, पान पश्चात उन्हे तथा अन्य संतो को सम समान वैदही भवन पार्क में पहुंचाया गया. यहां पर सभी के रहने का प्रबंध किया गया. गुरुजी के साथ रहने वाले हर्षल चौधरकर ने बताया कि, संपूर्ण आश्रम को रोशनी से सजाया गया है. पूरी अयोध्या नगरी दीपावली की तरह रोशनाई में डूबी हुई है. सुरक्षा का भी कडा बंदोबस्त रखा गया है. निमंत्रण पत्रिकाएं रहने वालो को ही अयोध्या में प्रवेश दिया जा रहा है. निमंत्रण पत्रिका पर बार कोड दिया गया है. यहां पर सुरक्षा इतनी कडी है कि मीडियकर्मियों को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. कोरोना महामारी को रोकने के लिए निर्धारित सभी मापदंडो का भी पालन कडाई से किया जा रहा है.
Related Articles
कुंभारवाडा के संत गजानन महाराज मंदिर में एक करोड की निधि से विकास कामों का भूमिपूजन
September 17, 2024
सांसद नवनीत राणा वोक्हार्ट हॉस्पिटल में भरती
August 11, 2020