अमरावती

राज्य ज्युनियर जम्प रोप में चमके शहर के खिलाडी

अमरावती के 4 खिलाडियों ने हासिल किए 7 पदक

* प्रस्मित कोठाले रहा गोल्डन बॉय
अमरावती/दि.31 – महाराष्ट्र जम्प रोप एसोसिएशन ने बुलढाणा जम्प रोप एसो. के सहयोग से बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा में 15वीं महाराष्ट्र ज्युनियर जम्प रोप अजिंक्य पद स्पर्धा का आयोजन किया था. जिसमें अमरावती जिले के 4 खिलाडियों की टीम ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए अमरावती जिले के लिए 7 पदक जीते. जिसमें से गोल्डन बॉय रहने वाले प्रस्मित कोठाले ने एक सुवर्ण व एक कांस्य पदक जीता.
राजमाता जिजाउ जयंती व स्व. शंकरराव देशमुख की स्मृति उपलक्ष्य में विगत 21 से 22 जनवरी के दौरान आयोजित इस स्पर्धा में टीम प्रशिक्षक मनोज ठाकरे व सहप्रशिक्षक जया ठाकरे के मार्गदर्शन के तहत प्रस्मित कोठाले ने स्पीड स्प्रिंट के लिए सुवर्ण पदक, स्पीड रिले के लिए कांस्य पदक, अश्लेष नवाथे ने स्पीड इंदूरन्स व स्पीड रिले के लिए कांस्य पदक, पीयूष उघडे ने स्पीड रिले के लिए कांस्य पदक तथा निर्भय ठाकरे ने डबल अंडर व स्पीड रिले के लिए कांस्य पदक हासिल किया. इन सभी खिलाडियों का अमरावती जम्प रोप एसो. की ओर से अमोल शेलके, नीलेश जाधव, अतुल राठोड, आकाश राणे, अनुराग आत्राम, सोनल रंगारी, संघरक्षक बडगे, दीपक ढाणके, सूरज शेषकर, प्रदीप कोठाले, गिरीष नवाथे व दीपक उघडे ने अभिनंदन किया है.

 

Back to top button