अमरावतीमहाराष्ट्र

गणेश विसर्जन को लेकर शहर पुलिस प्रशासन सुसज्ज

विसर्जन स्थल का जायजा कर आयुक्तालय क्षेत्र में कडा बंदोबस्त तैनात

* दो हजार पुलिस अधिकारी व जवान रहेंगे तैनात
* फिक्स पॉईंट के अलावा लगातार रहेगी पेट्रोलिंग
* पुलिस अधिकारी व जवानों के साथ निकाला गया रुटमार्च
अमरावती/दि.17– अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में कल मंगलवार 17 से 20 सितंबर के दौरान होनेवाले गणेश विसर्जन को देखते हुए शांति व सुव्यवस्था अबाधित रखने के मकसद से पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में विसर्जन रैली मार्ग व विसर्जन स्थल का जायजा कर कडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. साथ ही आज पुलिस उपायुक्त सहित सभी विभाग के सहायक आयुक्त, थानेदार, जवान, आरसीपी व क्युआरपी प्लाटून, एसआरपीएफ व होमगार्ड का रुटमार्च भी निकाला गया. विसर्जन के लिए करीबन दो हजार पुलिस अधिकारी व जवानों का बंदोबस्त रहनेवाला है. साथ ही फिक्स पॉईंट के अलावा पुलिस पेट्रोलिंग भी लगातार जारी रहनेवाली है.
गणेशोत्सव निमित्त गणेश विसर्जन बंदोबस्त के लिए पुलिस आयुक्तालय स्तर पर तीन उपायुक्त, पांच सहायक आयुक्त, 25 निरीक्षक, 70 सहायक निरीक्षक व उपनिरीक्षक, 1300 जवान, आरसीपी व क्युआरटी प्लाटून, एक एसआरपीएफ कंपनी, 550 महिला व पुरुष होमगार्ड का बंदोबस्त तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस स्टेशन निहाय शहर के प्रमुख चौराहे, भीडभाड वाले स्थल, मिश्रित व संवेदनशील क्षेत्रों में फिक्स पॉईंट लगाए गए है. नागरिकों की सुरक्षा के लिए 12 सीआर मोबाइल, 7 दामिनी पथक, बीट मार्शल व डायल 112 के वाहन शहर में लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे.

* सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
गणेश विसर्जन के दौरान साईबर थाने के विशेष दल द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जानेवाली है. विसर्जन रैली मार्ग और विसर्जन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे वीडियोग्राफर के माध्यम से नजर रखी जानेवाली है. रैली में ज्वलनशील पदार्थ, शस्त्र, लाठी, आपत्तिजनक गीत बजाना और झांकी प्रदर्शित करना आदि पर पाबंदी लगाई गई है.

* बदमाशो पर कार्रवाई की सूचना
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने सभी थानेदारो को अपने थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी, धार्मिक तनाव निर्माण करनेवाले बदमाश, सांप्रदायिक दंगो के आरोपियों को डिटेन कर उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. साथ ही विसर्जन के समय नागरिकों को सहयोग करने तथा जातिय सलोखा कायम रखने का आवाहन भी किया है.

Back to top button