* 100 ग्राम सोना रिकवर
* पुलिस ने नहीं बताए सुनार के नाम
अमरावती/ दि. 5 – लगातार दूसरे दिन पुलिस की सफलता की यह स्टोरी है. अपराध शाखा यूनिट दो में निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व में सेंधमारी के दो आरोपियों को दबोचा. इन दोनों ने शहर में एक दर्जन घरों में लाखों का माल पार कर देने की बात स्वीकार की हैं. आरोपियों मेहबूब खान समी उल्ला खान (31,लालखडी, इमामनगर) और मोहम्मद शोएब मोहम्मद शाबिर (31, नालसाबपुरा) से 100 ग्राम सोना और 350 ग्राम चांदी बरामद की है. यह जानकारी सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में दी. तथापि पुलिस ने जिन सुनारों से सोना रिकवर किया गया है. उन ज्वेलरों के नाम नहीं बताए हैं. पकडे गये आरोपियों ने गत दो माह में चोरी की इन वारदातों को अंजाम दिया था.
* इस टीम ने पकडा
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवडकर, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा युनिट 2 के पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व में सपोनि महेश इंगोले, सपोनि सत्यवान भुयारकर, पोउपनि संजय वानखडे, सपोउपनि राजेंद्र काले, पुलिस अंमलदार जावेद अहमद, गजानन ढेवले, दीपक सुंदरकर, संग्राम भोजने, मंगेश शिंदे, नईम बेग, चंद्रशेखर रामटेके, चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार, नीेलेश वंजारी, सागर ठाकरे, संदीप खंडारे के दल ने यह कार्रवाई की.