अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर पुलिस ने की लावारिस वाहनों की नीलामी

388 वाहनों की नीलामी से मिले 16.36 लाख रुपए

अमरावती/दि.9 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत स्थित सभी पुलिस थानों व यातायात शाखा में विगत कई वर्षों से लावारिस स्थिति में पडे रहनेवाले वाहनों को शहर पुलिस मुख्यालय के डंपिंग ग्राऊंड पर जमा कराया गया था और अब इन वाहनों को शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश से मेटल स्क्रैब ट्रेड कार्पोरेशन लिमीटेड (एमएसटीसी) के अनुसार ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाते हुए नीलाम कर दिया गया. जिसके तहत 388 वाहनों की नीलामी से शहर पुलिस आयुक्तालय को 16 लाख 36 हजार 301 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, गणेश शिंदे व कल्पना बारवकर, अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन व स्पेशल स्क्वॉड के प्रभारी पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले व पीआई श्रीधर गुलसुंदरे के नेतृत्व में एमटीओ एस. के. बोरेकर, पोहेकां इशय खांडे, छोटेलाल यादव, पोकां आशीष डवले, रणजीत गावंडे, अमोल मनोहर, निवृत्ती काकड व सुजय टारपे द्वारा की गई.

Back to top button