* 2 खायवालो के नाम भी बताये, पुलिस कर रही तलाश
* भारत-न्यूझीलैंड की मैच पर लगाया जा रहा था दाव
अमरावती/दि.25 – इस समय टी-20 क्रिकेट मैचों का दौर चल रहा है. जिसे लेकर बडे पैमाने पर सट्टा खेला जाता है. ऐसे मामलों पर पुलिस की कडी नजर रहती है और आये दिन शहर के किसी ना किसी इलाके से कोई ना कोई सट्टा बुकी पकडा जाता है. किंतु इसके बावजूद भी शहर में धडल्ले के साथ क्रिकेट सट्टे के साथ-साथ वरली मटका जैसे अवैध धंधे भी जमकर चलते रहते है. जिनके खिलाफ पुलिस द्बारा कार्रवाई की जाती है. इसी के तहत आज 25 नवंबर को राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सातुर्णा परिसर में सीपी डॉ. आरती सिंह के विशेष पथक ने छापा मारकर सचिन वासुदेव येरोने (37) नामक क्रिकेट सट्टा बुकी को भारत-न्यूझीलैंड की टी-20 मैच पर सट्टा लगाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय सीपी डॉ. आरती सिंह के पथक ने सातुर्णा परिसर में चल रहे सट्टा अड्डे पर छापा मारा, तब सचिन येरोने अपने घर में मोबाइल पर अलग-अलग बोगस आईडी की सहायता से क्रिकेट सट्टे तथा वरली मटके की लगवाडी करता मिला. साथ ही पूछताछ करने पर उसने बताया कि, उसने क्रिकेट सट्टे के लिए देशपांडे प्लॉट निवासी कॉस्को उर्फ अनिल मेटकर से आईडी ली है और वह उसी के पास क्रिकेट सट्टे की लगवाडी करता है. इसी तरह वह परतवाडा के सोनू उदापुरे उर्फ उदापुरकर के पास वरली मटके की लगवाडी करता है. इस जानकारी के बाद सीपी आरती सिंह के पथक ने आरोपी सचिन येरोने को करीब 20 हजार रुपए के साहित्य सहित अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई के लिए राजापेठ पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया. मामले की जांच जारी है.