अमरावतीमुख्य समाचार

शहर पुलिस ने रोजादारों के साथ मनायी इफ्तार पार्टी

सीपी डॉ. आरती सिंह ने की इफ्तार में शिरकत

* सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की
* साबनपुरा मरकज कमेटी द्वारा किया गया था आयोजन
अमरावती/ दि.21– स्थानीय साबनपुरा स्थित जामा मस्जिद कमिटी की ओर से गत रोज बुधवार 20 अप्रैल को साबनपुरा परिसर स्थित मरकज में रोजादारों के लिए ईफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें अमरावती की शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह सहित शहर पुलिस के आला अधिकारियों को निमंत्रित किया गया था. इस निमंत्रण के चलते सीपी डॉ. आरती सिंह ने इस इफ्तार पार्टी में शिरकत करते हुए सभी रोजादारों व मुस्लिम समाज बंधुओं से माहे रमजान के दौरान और रमजान ईद के पर्व पर शहर में शांति व सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु एक-दूसरे के साथ भाईचारा बनाए रखने तथा सोशल मीडिया पर आने वाले पोस्ट व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आवाहन किया.
साबनपुरा मरकज ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारियों व इफ्तार पार्टी में उपस्थित रोजादारों को पवित्र रमजान माह की बधाई देते हुए सीपी डॉ. आरती सिंह ने कहा कि, इस समय सामाजिक सौहार्द को लेकर स्थिति काफी हद तक संवेदनशील है और हम सभी बेहद नाजूक दौर से गुजर रहे है. इसमें भी सोशल मीडिया इन दिनों वातावरण को बिगाडने और माहौल को भडकाने का काम कर रहा है. अत: सोशल मीडिया पर आनेवाली भ्रामक खबरों व अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए. साथ ही अगर कहीं कोई आपत्तिजनक पोस्ट नजर आती है, तो इसके बारे में तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में जाकर जानकारी देनी चाहिए, ताकि पुलिस के साथ-साथ साईबर सेल द्वारा माहौल बिगाडनेवाले लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाये.
इस समय पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के साथ डीसीपी विक्रम साली, मनपा उपायुक्त सुरेश पाटील, हव्याप्र मंडल के प्रा. संजय तिरथकर के अलावा सभी विभागों के सहायक पुलिस आयुक्त, खोलापुरी गेट, राजापेठ, सिटी कोतवाली व विशेष शाखा के सभी पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे. इस अवसर पर जामा मस्जिद के अध्यक्ष हाजी मो. शमील, नजीर खान बीके, हाजी अजहर, हाजी निशार, नुरुल हुसैन, जावेद अहेमद, हाजी जमील अहमद, मुश्ताक अबरार, इमरान अली, हाजी मुश्ताक बिल्डर, अहमद अली, हाजी रम्मूसेठ, अफसर पठान, पूर्व महापौर विलास इंगोले, सुरेश रतावा, मनोज भेले, नुरुद्दीन, रफीक खान, हाजी शकील तौसीफ अहमद, फरजान अहमद, आकीब अहमद, मो शोहेब, शमसुन्ना बाजी, मो तलहब, मो इकबाल, सलाम पवार आदि सहित साबनपुरा परिसर के अनेकों मुस्लिम समाजबंधू एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button