अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर पुलिस ने मनाया महिला दिवस

महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की रही उपस्थिति

अमरावती /दि. 8– विश्व महिला दिवस निमित्त शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन के तहत स्थानीय वसंत हॉल में अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शहर पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों सहित सामाजिक सुरक्षा समिति व महिला शांतता समिति की सदस्य महिलाएं उपस्थित थी.
इस कार्यक्रम में विविध पुलिस थानों में बेहतरिन काम करनेवाली महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों, खेलो में प्राविण्यता प्राप्त महिला खिलाडियों तथा कोतवाली थाना क्षेत्र में लगी आग में फंसे लोगों की जान बचाने का प्रयास करनेवाली महिलाओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस समय डॉ. मोनाली ढोले ने स्वास्थ व वजन व्यवस्थापन के संदर्भ में जानकारी देकर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. साथ ही भरोसा सेल की पुलिस निरीक्षक दिप्ती ब्राह्मने ने महिलाओं व बच्चों से संबंधित नए कानूनों व प्रावधानों के बारे में जानकारी दी. इस कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर व सोनाली गुल्हाने भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस कार्यक्रम संचालन पीएसआई भारती मामनकर ने किया.

Back to top button