शहर पुलिस आयुक्तालय को मिले 2 नये सहायक पुलिस आयुक्त
पदोन्नति के जरिए हुई पदस्थापना
* आयुक्तालय में अनुशेष पूर्ण होने की ओर
अमरावती/दि.22– आईजी यानि पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अमरावती पुलिस आयुक्तालय को दो नये सहायक पुलिस आयुक्त मिले है. समूचे राज्य में 42 पुलिस निरीक्षकों की सहायक पुलिस आयुक्त के तौर पर पदोन्नति की गई है. पदोन्नति के जरिए पदस्थापना देने वाला यह आदेश गृह विभाग द्वारा 20 अगस्त को जारी किया गया है.
इस आदेशानुसार नंदकिशोर मुरलीधर बिडवई व संजय राघु खताले इन दो पुलिस अधिकारियों की अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में सहायक पुलिस आयुक्त के तौर पर पदोन्नति के साथ ही पदस्थापना की गई है. इन दोनों अधिकारियों द्वारा अपना पदभार संभाले जाते ही अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत रहने वाले सहायक पुलिस आयुक्तों की संख्या 6 हो जाएगी. बता दें कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में सहायक पुलिस आयुक्तों के कुल 7 पद मंजूर है. विगत दिनों प्रशांत राजे और पुनम पाटिल का तबादला हो जाने के चलते एसीपी पदों को लेकर अनुशेष निर्माण हो गया था. परंतु अब बिडवई व खताले के आ जाने पर 7 में से 6 पदों पर अधिकारी कार्यरत रहेंगे. विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्तों के भी 3 पद मंजूर है और कई वर्षों के बाद शहर पुलिस आयुक्तालय में सागर पाटिल, गणेश शिंदे व कल्पना बारवकर के तौर पर 3 पुलिस उपायुक्त कार्यरत है. सहायक पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्तों के रिक्त पदों में से पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने पुलिस महासंचालक कार्यालय सहित गृह विभाग के समक्ष सतत फालोअप लिया था. जिसके चलते शहर पुलिस आयुक्तालय में रिक्त पदों का अनुशेष दूर हुआ है.
* यह है मंजूर पद
शहर पुलिस आयुक्तालय में राजापेठ, गाडगे नगर व फ्रेजरपुरा ऐसे तीन उपविभागों के लिए एक-एक तथा यातायात, मुख्यालय, नियंत्रण कक्ष व अपराध शाखा के लिए एक-एक ऐसे कुल 7 सहायक पुलिस आयुक्त पद मंजूर है. फिलहाल अमरावती शहर में शिवाजीराव बचाटे, कैलास पुंडकर, अरुण पाटिल व जयदत्त भवर के तौर पर 4 सहायक पुलिस आयुक्त कार्यरत है.
* सचिंद्र शिंदे एसीबी के अपर पुलिस अधीक्षक
कुछ माह पूर्व अंजनगांव सुर्जी में एसडीपीओ के तौर पर सेवा देने वाले पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे की अमरावती परीक्षेत्र भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तबादला किया गया. वे इससे पहले नागपुर में महामार्ग सुरक्षा पथक के पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर कार्यरत थे.