शहर पुलिस ने रात भर चलाया कोम्बिंग ऑपरेशन
6 शराब अड्डे व 2 जुआ अड्डे पर कार्रवाई
* चोरी के 1 व तडीपारी के 2 आरोपी धरे गए
अमरावती/दि.9 – शहर के सभी 10 पुुलिस थाना क्षेत्रों में 9 फरवरी को रात 1 बजे से तडके 4 बजे तक अपराध शाखा द्बारा शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के निर्देश पर कोम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया. जिसके तहत पुलिस रिकॉर्ड पर रहने वाले 66 व अवैध हथियार रखने के मामले में वंचित 4 लोगों के बारे में जांच पडताल की गई. साथ ही तडीपार किए गए 48 आरोपियों के बारे में भी जानकारी खंगाली गई. इसके तहत तडीपारी के बावजूद शहर में रहने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के मामले में वांछित 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 6 अवैध शराब अड्डों सहित 2 जुआ अड्डों पर भी छापा मारा गया.
इसके अलावा इस कार्रवाई के दौरान मादक पदार्थों की विक्री का संदेह रहने के चलते 3 अपराधियों को खंगाला गया और 16 पकड वारंट पर तामिल करने के साथ ही 53 जमानती वारंट भी तामिल किए गए. शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में यह कोम्बिंग ऑपरेशन अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पूरी रात चलता रहा.