* 12 नाबालिगों के साथ ही 49 लापता महिला व पुरुष खोजे गए
अमरावती/दि.22 – विगत 1 नवंबर से 21 नवंबर के दौरान अमरावती शहर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत लापता रहने वाले लोगों की तलाश करने का सघन अभियान चलाया. जो काफी सफल रहा. इस अभियान के तहत पुलिस ने 18 वर्ष से कम आयु वाले 12 नाबालिगों के साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वाली 38 युवतियों व महिलाओं तथा 11 पुरुषों को खोज निकाला. विशेष उल्लेखनीय है कि, 7 नाबालिगों की गुमशुदगी के मामलों की जांच करते हुए पुलिस ने 5 ऐसे नाबालिगों को भी खोज निकाला, जिनकी गुमशुदगी को लेकर पुलिस के पास कोई शिकायत ही दर्ज नहीं थी. इनमें फ्रेजरपुरा परिसर में रहने वाले 3 साल के मासूम बच्चे का भी समावेश है. जिसे उसके पिता के हवाले किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अपने पास दर्ज रहने वाली अपहरण व भगा ले जाने से संबंधित शिकायतों पर जांच करते हुए 7 नाबालिग खोज निकाले, जिनमें 6 लडकियों व 1 लडके को खोजा गया. साथ ही इस दौरान 5 ऐसे नाबालिग भी खोजे गए, जिनके लापता होने की शिकायत दर्ज नहीं थी. इनमें 4 लडकियों व 1 लडके का समावेश था. इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक आयु गुट में 38 युवतियों व महिलाओं तथा 11 पुरुषों को भी शहर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोज निकाला. इनमें से अधिकांश लोग अकोला, यवतमाल व नागपुर जैसे स्थानों से खोजे गए.
इस बारे में शहर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस के पास दर्ज रहने वाले मामलों में से खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र से लापता 16 वर्षीय लडकी, गाडगे नगर थाना क्षेत्र से लापता रहने वाले 15 वर्षीय लडके व 14 वर्षीय लडकी, नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र से लापता रहने वाली 14 वर्षीय लडकी, कोतवाली थाना क्षेत्र से लापता रहने वाली 14 वर्षीय व 17 वर्षीय लडकी एवं फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र से लापता रहने वाली 17 वर्षीय लडकी को खोज निकाला गया. जिसमें से 1 लडकी को बाल कल्याण समिति के सुुपुर्द किया गया. वहीं अन्य 6 नाबालिगों को उनके परिजनों के हवाले किया गया. इसके अलावा ऑपरेशन मुस्कान के दौरान गुमशुदा बच्चों की तलाश करते समय कोतवाली थाना क्षेत्र से लापता रहने वाली 16 वर्षीय लडकी, फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र से लापता रहने वाली 9 वर्षीय लडकी, बडनेरा थाना क्षेत्र से लापता रहने वाली 17 वर्षीय लडकी, गाडगे नगर थाना क्षेत्र से लापता रहने वाली 17 वर्षीय लडकी तथा फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र से लापता रहने वाले 3 वर्षीय मासूम बच्चे को भी खोज निकाला गया. जिनमें से 2 लडकियों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया. वहीं अन्य तीनों नाबालिगों को उनके अभिभावकों के हवाले किया गया.