शहर पुलिस ने की कुरियरवालोें के साथ बैठक
ड्रग्ज व चायना चाकूवाले पार्सलों की जानकारी देने की मांग
अमरावती/दि.14 – शहर में इन दिनों कई लोगों द्वारा इंटरनेट के जरिये ई-कॉमर्स कंपनियों से चायना चाकू व ड्रग्ज जैसी वस्तुएं ऑनलाईन मंगाई जाती है और ऐसी वस्तुओं की होम डिलीवरी कुरियर कंपनियों द्वारा दी जाती है. इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस की अपराध शाखा द्वारा शहर के सभी कुरियर व्यवसायियों की आज पुलिस आयुक्तालय में बैठक बुलाई गई. जिसमें अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जून ठोसरे ने सभी कुरियर सेवा व पार्सल कंपनियों के संचालकों व कर्मचारियों को पार्सल की स्कैनिंग करने और उसमें कोई भी संदेहास्पद वस्तु रहने की बात ध्यान में आते ही उसकी जानकारी पुलिस को देने के संदर्भ में आवश्यक मार्गदर्शन किया.
बता दें कि, दो दिन पूर्व ही शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिये ऑनलाईन तरीके से होनेवाली हथियारों की खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था और सभी ई-कॉमर्स कंपनियों के नाम पत्र भी जारी किया था कि, 9 इंच से अधिक लंबाई व 2 इंच से अधिक चौडाई के पातेवाले हथियार मंगानेवाले ग्राहकों के नाम, पते व मोबाईल नंबर की जानकारी शहर पुलिस को दी जाये. साथ ही उन्होंने शहरवासियों से भी आवाहन किया था कि, कोई भी इस तरह के हथियारों की खरीदी न करे, क्योंकि ऐसा करना दंडनीय अपराध है. वहीं अब शहर पुलिस द्वारा सभी पार्सल व कुरियर सेवा देनेवाली कंपनियों के संचालकों के साथ बैठक करते हुए उन्हें अपने पास डिलीवरी हेतु आनेवाले पार्सलों की सहीं तरीके से स्कैनिंग करने और किसी भी पार्सल में कोई संदेहास्पद वस्तु रहने का अंदेशा होने पर उसकी जानकारी तुरंत शहर पुलिस को देने के संदर्भ में निर्देशित किया गया है.