अमरावतीमुख्य समाचार

शहर पुलिस ने मंगायी किरायेदारों की जानकारी

शहर में रहनेवाले घर मालिकों के नाम जारी किये निर्देश

अमरावती/दि.16- इन दिनों अमरावती शहर का विस्तार बडी तेज गति से हो रहा है तथा यहां पर उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसर उपलब्ध रहने के चलते कई व्यापारी व विद्यार्थी बाहरगांव से यहां आकर किराये पर रहते है. जिनके संदर्भ में अब घर मालिकों को पूरी जानकारी पुलिस के पास उपलब्ध कराना आवश्यक किया गया है.
इस संदर्भ में शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा जारी परिपत्रक में कहा गया है कि, विगत कुछ माह के दौरान अमरावती शहर में घटित अपराधिक वारदातों के मद्देनजर यह बेहद जरूरी है कि, बाहरगांव से अमरावती आकर यहां पर किराये से रहनेवाले सभी लोगों की जानकारी शहर पुलिस के पास उपलब्ध हो. इस हेतु शहर पुलिस द्वारा अपनी अधिकृत वेबसाईट पर घर मालिकों व किरायेदारों की जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. सीपी डॉ. सिंह के मुताबिक इस वेबसाईट पर जाकर सभी घर मालिकों को उनके यहां किराये पर रहनेवाले किरायेदारों के नाम, मूल पते व मोबाईल नंबर सहित अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध करानी होगी. यह काम घर बैठे किया जा सकता है और नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी को पुलिस विभाग द्वारा पूरी तरह से गुप्त भी रखा जायेगा.

Related Articles

Back to top button