अमरावती

शहर पुलिस ने की ट्रैवल्स बसों की जांच

सभी ड्रायवरों की हुई ब्रिथ एनेलाईजर से पडताल

* सुरक्षित यात्रा के लिए किए गए आवश्यक निर्देश
अमरावती/दि.8 – स्थानीय वेलकम प्वॉईंट मुंंबई, पुणे, नाशिक, इंदौर व हैदराबाद जैसी लंबी दूरी वाले शहर की ओर जाने वाली निजी ट्रैवल्स की लक्झरी बसें छूटती है. जहां पर गत रोज शहर यातायात पुलिस द्बारा सभी निजी ट्रैवल्स बसों की जांच पडताल करने के साथ ही बस चलाने वाले ड्रायवरों की ब्रिद एनेलाइजर मशीन के जरिए जांच की गई. साथ ही सभी बस चालकों व कंडक्टरों को महामार्ग पर सुरक्षित तरीके से यात्रा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए.
बता दें कि, विगत माह बुलढाणा जिले में समृद्धि महामार्ग पर निजी ट्रैवल्स की लक्झरी बस एक सडक हादसें का शिकार होकर जल गई थी. जिसमें बस में सवार 25 यात्री जिंदा जलकर मारे गए थे. मामले की जांच के दौरान पता चला था कि, हादसे के वक्त उक्त लक्झरी बस के चालक ने शराब पी रखी थी. ऐसे में उस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति को टालने हेतु शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व उपायुक्त सागर पाटिल के मार्गदर्शन में शहर यातायात पुलिस विभाग को प्रभारी सहायक आयुक्त मनीष ठाकरे एवं पूर्व विभाग के पुलिस निरीक्षक संजय अढाउ द्बारा यातायात पुलिस कर्मियों के साथ सोमवार 7 अगस्त की शाम 5 बजे से आदि रात तक वेलकम प्वॉईंंट पर निजी ट्रैवल्स की लक्झरी बसों की जांच पडताल करने का अभियान चलाया गया. जिसमें सभी बसों के ड्रायवरों व क्लीनरों की ब्रिद एनालाइजर मशीन के जरिए पडताल की गई. जिसमें एक भी व्यक्ति मद्यप्राशन किया हुआ नहीं पाया गया. इसके साथ ही शहर यातायात पुलिस ने सभी लक्झरी बसों में ड्रायवर व सहायक ड्रायवर सहित क्लीनर है अथवा नहीं, इसकी पडताल करने के साथ ही बसों में अग्निशमन यंत्र व प्रथमोपचार पेटी रहने की भी तस्दीक की. साथ ही सभी लक्झरी बसों के चालकों व ट्रैवल्स संचालकों को सुरक्षित यात्रा एवं हादसे टालने हेतु आवश्यक उपाय करने के संदर्भ में मार्गदर्शन करते हुए बताया कि, शहर यातायात पुलिस विभाग द्बारा आगे भी इस तरह के अभियान ऐसे ही आकस्मित रुप से चलाए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button