अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गणेशोत्सव हेतु शहर पुलिस ने शुरु की एक खिडकी योजना

ऑनलाइन पंजीयन के लिए जारी किया क्यूआर कोड व लिंक

अमरावती/दि.26- आगामी 7 से 17 सितंबर के दौरान अमरावती शहर में बडी धूमधाम के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान शहर में शांति व व्यवस्था अबादित रहने हेतु शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने शहर पुलिस आयुक्तालय के सभी अधिनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये. साथ ही सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के लिए आवेदन करने हेतु क्यूआर कोड व लिंक जारी करते हुए एक खिडकी योजना की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई.
बता दें कि, शहर में सभी निजी व सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों में गणेश स्थापना हेतु महानगरपालिका, धर्मादाय आयुक्त, विद्युत विभाग व यातायात पुलिस सहित अन्य सभी संबंधित कार्यालयों से अनुमति लेना अनिवार्य होता है. ऐसे में श्री गणेश स्थापना करना सभी लोगों के खिलाफ सुविधापूर्ण हो, इस बात के मद्देनजर 28 अगस्त से 6 सितंबर तक शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय में श्री गणपति स्थापना की अनुमति लेने हेतु एक खिडकी योजना चलाई जाएगी. जहां सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेेंगे. इसके साथ ही नागरिकों द्वारा गणेशोत्सव मंडलों की स्थापना करने हेतु अनुमति की प्रक्रिया के लिए महाराष्ट्र पुलिस की वेबसाइट पर जाकर अथवा क्यूआर कोड को अपने मोबाइल में गूगल स्कैन करते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इस आशय की जानकारी शहर पुलिस की विशेष शाखा द्वारा दी गई है.

Back to top button